मुंबई: दुनिया भर में 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कंगना रनोट ने इस खास मौके पर अपनी मां के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। उन्होंने मां की एक फोटो शेयर करते हुए उनके जज्बे को सराहा है।
रश्मिका और नेहा ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वह अपनी मां को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हैप्पी मदर्स डे, मम्मा। वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम पर मां के साथ एक फोटो शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने मां लिखा है।
आनंद आहूजा ने शेयर किया पोस्ट
आनंद आहूजा ने इस मौके पर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ बेटे की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। आनंद ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि मां का दिन, जहां हम अपने बच्चों को जिंदगी के बारे में सिखाने में लगे रहते हैं। वहीं, बच्चे हमें सिखाते हैं कि जिंदगी क्या है। इस फोटो में सोनम अपने बच्चे वायु को गोद में उठाए नजर आ रही हैं। आनंद ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
सोहा ने शेयर की मां-बेटी की क्यूट फोटोज
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने खास अंदाज में मां शर्मिला टैगोर को मदर्स डे विश किया हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मां और बेटी इनाया के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में सोहा अपनी बेटी इनाया को किस करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं मां शर्मिला के साथ भी सोहा ने पोज दिए। फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मां, हैप्पी मदर्स डे।
एक्ट्रेस ने मां और सास विश किया मदर्स डे
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी मां और सासू मां को मदर्स डे विश किया हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सास और मां के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हैलो, मां और सासू मां। मैं आप दोनों को ये बताना चाहती हूं कि मैं आप दोनों को अपनी जिंदगी में पाकर कितनी आभारी हूं। आप दोनों मेरी जर्नी की रॉकस्टार हैं। मम्मी आप हमेशा मेरे साथ रही हैं, मझे गाइड किया है, मुझे सपोर्ट किया है। आपका प्यार और सपोर्ट मेरी दुनिया है।