फ्रेंडशिप डे इन बॉलीवुड (फोटो-सोर्स, सोशल माडिया)
Bollywood Close Friends: दोस्ती हर किसी की लाइफ में बहुत मायने रखती है और सभी लोग अपनी जिंदगी में एक ऐसा फ्रेंड चाहते हैं जिससे वह अपने सारे सीक्रेट्स शेयर कर सके। ऐसे ही पक्की दोस्ती कुछ बॉलीवुड सितारों में भी हैं। तो चलिए फ्रेंडशिप डे के मौके पर जानते हैं कुछ फिल्मी चेहरों से उनकी असली दोस्ती की दास्तां….
दरअसल, सैयामी खेर, जो फिल्मी पार्टियों से दूर रहती हैं, उन्होंने हाल ही में स्वीडन में दूसरी बार आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन पूरा किया है। यह उपलब्धि उन्हें इंडस्ट्री में सबसे फिट अभिनेत्रियों में शामिल करती है। सैयामी कहती हैं, “मेरे दोस्त पावेल गुलाटी और अभिलाष थपलियाल इस सफर का अहम हिस्सा हैं। मैं रात 11 बजे सो जाती हूं, लेकिन वो मुझसे मिलने का समय ढूंढ ही लेते हैं। हम घर पर मिलते हैं, साथ खाना खाते हैं। मेरे लिए दोस्ती का मतलब यही है।”
नील नितिन मुकेश ने इस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती के अनुभव कुछ अलग रहे हैं। वह कहते हैं, “करियर की शुरुआत में लगा कि फिल्म में साथ काम करने वाले लोग दोस्त हैं, लेकिन जैसे ही फिल्म का दौर खत्म होता, उनका रवैया भी बदल जाता। मेरे असली दोस्त इंडस्ट्री से बाहर हैं, जो बचपन से मेरे साथ हैं। लेकिन मैं अब भी एक सच्चा दोस्त बनने में यकीन रखता हूं।”
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस यामी गौतम का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सच्ची दोस्ती मिलना मुश्किल है। वह कहती हैं, “हमारे शेड्यूल ऐसे होते हैं कि बाहर के लोग समझ नहीं पाते कि हम क्यों समय नहीं दे पा रहे। मेरे लिए दोस्ती की परिभाषा बस इतनी है, नीयत साफ होनी चाहिए। बाकी मेरा परिवार ही मेरा सबसे बड़ा दोस्त है।”
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने दूसरे दिन मारी बाजी, बॉक्स ऑफिस पर छापे जमकर नोट
इसके अलावा बमन ईरानी ने भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा कि “जबरन दोस्ती नहीं हो सकती। सेट पर दोस्ती जरूरी नहीं, लेकिन फिर भी कुछ दोस्त ऐसे बन जाते हैं जो फिल्मों के बाद भी जुड़े रहते हैं। हमारी कुछ फिल्मों के व्हाट्सएप ग्रुप्स आज भी एक्टिव हैं और हम वहां बातें करते रहते हैं।”