रवि दुबे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की भव्यता, स्टारकास्ट और भारी भरकम बजट इसे खास बना रही है। लेकिन इन सबके बीच एक नाम ऐसा है, जिसने अपने करियर की शुरुआत महज 500 रुपये से की थी और अब वही कलाकार करोड़ों की फीस लेकर स्क्रीन पर श्रीराम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहा है। ये एक्टर रवि दुबे हैं।
रवि दुबे टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। एक पुराने इंटरव्यू में रवि ने खुलासा किया था कि उन्होंने रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ में होस्ट गुल पनाग और हुसैन कुवाजेरवाला के पीछे डांस किया था। इसके लिए उन्हें 500 रुपये की फीस मिली थी, जो उनकी पहली कमाई थी।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे रवि दुबे का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने मेहनत और टैलेंट के दम पर खुद को स्थापित किया। किस्मत ने तब करवट ली जब उसी प्रोडक्शन हाउस ने रवि को अपने टीवी सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ में लीड रोल दे दिया। इसके बाद ‘जमाई राजा’ जैसे शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।
अब रवि दुबे ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस रोल के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये तक की फीस दी जा रही है। यह फिल्म दो पार्ट में बनाई जा रही है। रणबीर कपूर को भगवान राम के रोल के लिए 75 करोड़ रुपये और साई पल्लवी को माता सीता के किरदार के लिए 6 करोड़ रुपये दिए गए हैं। फिल्म का कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें- रवि किशन ने एक्टिंग के लिए खाई थी बेल्ट से मार, इस फिल्म से चमका एक्टर का सितारा
फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा। रवि दुबे की ये यात्रा बताती है कि छोटे से शुरू हुआ सपना मेहनत और लगन से एक दिन बड़ा मुकाम जरूर हासिल करता है। फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, मोहित रैना, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, कुणाल कपूर, विवेक ओबरॉय, अरुण गोविल, आदिनाथ कोठारे, राम्या कृष्णन, शीबा चड्ढा और बॉबी देओल जैसे कास्ट कास्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘प्रियंका चोपड़ा की सफलता कोई संयोग नहीं’, आर माधवन ने बताया एक्ट्रेस का संघर्ष