रणबीर कपूर के बिहेवियर की भाई लक्ष्मण ने की तारीफ
Ravi Dubey Interview: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण इस वक्त चर्चा में है। फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे जबकि रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे। रवि ने हाल ही में रामायण और रणबीर कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सेट पर रणबीर का बिहेवियर कैसा था और दोनों की आपसी बॉन्डिंग कैसी रही।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रवि दुबे ने कहा कि रणबीर बहुत दयालु हैं। जब कोई व्यक्ति इस स्तर की सफलता हासिल कर लेता है, और उसे दर्शकों से इतना प्यार मिले, तो आमतौर पर लोग बदल जाते हैं। लेकिन रणबीर में वो विनम्रता, शांति और डेडिकेशन आज भी बना हुआ है। रवि ने रणबीर को बड़े भाई जैसा बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें वही सम्मान और आदर दिया।
रवि ने रणबीर की एक्टिंग की तैयारी और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि रणबीर अपने काम को लेकर बेहद सजग हैं। उन्होंने जिस तरह से अपने किरदार में खुद को ढाला है, वो देखकर प्रेरणा मिलती है। वो न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। फिल्म रामायण की बात करें तो इसमें एक से बढ़कर एक स्टार शामिल हैं।
रामायण में सई पल्लवी सीता के किरदार में दिखेंगी, जबकि सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाएंगे। यश, जो कि साउथ फिल्म KGF से सुपरस्टार बन चुके हैं, इस फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 1600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे ये भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए 150 करोड़, यश 100 करोड़, सनी देओल 40 करोड़, सई पल्लवी 12 करोड़, और रवि दुबे 2-4 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार पर फिर उठा टेलीप्रॉम्प्टर का सवाल, कन्नप्पा के वीडियो ने मचाया बवाल
रामायण का सिर्फ टीजर जारी हुआ है, जिसे देखकर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। फिल्म ना ही रिलीज हुई है, नाही इसके डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिकल राइट्स बिके हैं, फिर भी फिल्म मेकर्स को एक हजार करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। दरअसल जो कंपनी फिल्म को बना रही है उसके शेयरों में गजब का उछाल देखने को मिला है और इसी वजह से कंपनी को यह मुनाफा हुआ है।