
चाहत पांडे के लिए रजत और अविनाश में हुई हाथापाई (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘बिग बॉस 18’ दिन पर दिन दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, रजत दलाल और विवियन डीसेना के झगड़े दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज इनमें से किसी ना किसी की आपसी भिड़ंत होती रहती है। हाल ही में हुए ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने जमकर अविनाश मिश्रा को लताड़ लगाई। साथ ही उन्होंने करणवीर मेहरा को भी खूब फटकार लगाई। वहीं, सलमान रजत दलाल की तारीफें करते नजर आए।
Bigg Boss 18 के 29 अक्टूबर के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि रजत दलाल चाहत पांडे के लिए अविनाश मिश्रा से भिड़ने वाले हैं। इसके साथ ही वो घर के सभी मर्दों को लड़कियों का स्टैंड लेते हुए चेतावनी तक दे देते हैं। इसी बहस के चलते रजत दलाल और अविनाश के बीच बहस हाथापाई तक पहुंच जाती है।
प्रोमो की शुरुआत में चाहत कहती हैं, ‘अविनाश रात को तुमने टेबल साफ नहीं किया?’ इस पर अविनाश कहते हैं, ‘मैं क्यों बताऊं?’ उनकी इस बात पर रजत दलाल भड़क जाते हैं और उन्हें खूब सुनाते हैं। रजत दलाल चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘तूं यार रात में उसे दुखी करने में कैसे बैठा पड़ा है। यहां पर कोई किसी लड़की को दुखी नहीं करेगा बिना बात के।’ इस पर चाहत अविनाश के लिए कहती हैं, ‘इसे दो थप्पड़ लगाने चाहिए।’ तभी अविनाश रजत से कहते हैं, ‘ये सब करके तुम क्या दिखाना चाहते हो।’
बहस करते-करते दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है। रजत अविनाश को पकड़कर दीवार से चिपका देते हैं। अविनाश मिश्रा भी रजत को धमकाने की कोशिश करते हैं। इस पर रजत आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। अविनाश रजत को गलत शब्द करते हैं, जिस पर रजत गुस्से में उनसे कहते हैं, ‘ये चीजें मत कर। ये तेरे पापा का घर नहीं है।’ बहस करते-करते दोनों के बीच हाथापाई तक बात आ जाती है, जिसमें सारे घर वाले बीच-बचाव के लिए उतर आते हैं।
यह भी देखें-अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले ‘अभी मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो…’
बिग बॉस के घर में एक बार फिर नॉमिनेशन होने वाला है। इस दौरान घर वालों को करंट के झटके खाने का एक टास्क दिया जाता है। जिन सदस्यों को ज्यादा शॉक लगेंगे, वो इस हफ्ते घर से सीधे बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे।






