मेजर शैतान सिंह की बायोपिक में दिखेंगे फरहान
मुंबई: एक्सेल एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ अब जल्द ही दर्शकों के सामने अपनी पहली झलक पेश करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह एक्शन-ड्रामा फिल्म का टीज़र 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगा, जिसे ‘वॉर 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि ‘120 बहादुर’ में अभिनेता फरहान अख्तर एक रियल-लाइफ हीरो मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है और टीजर के जरिए मेकर्स इसकी झलक स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर बड़े पैमाने पर मुंबई में एक भव्य इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर्स शामिल होंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट इस बार ‘120 बहादुर’ के जरिए भारतीय सेना की वीरता की कहानी दर्शाने जा रहा है।
‘120 बहादुर’ का निर्देशन किया है रजनीश ‘राजी’ घई ने, और इसे फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी भारत-पाक युद्ध के एक वीर सैनिक की जिंदगी और बलिदान पर आधारित है, जिसे मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फरहान इस भूमिका को अपना करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार मानते हैं। इसके लिए उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से खास तैयारी की है।
ये भी पढ़ें- ‘द बंगाल फाइल्स’ पर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, बोले- अब दुनिया सुनेगी एक…
‘120 बहादुर’ की रिलीज 21 नवंबर 2025 को तय है, और फिलहाल इसका पोस्ट-प्रोडक्शन तेज़ी से चल रहा है। साउंड, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि फिल्म हर पहलू से दर्शकों को प्रभावित कर सके। इस बीच फरहान अख्तर अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘डॉन 3’ की भी तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। लेकिन फिलहाल, सारी नजरें ‘120 बहादुर’ पर टिकी हैं, जिसका टीजर देशभक्ति के जज़्बे को एक बार फिर जगा सकता है।
फरहान अख्तर ने ढाई दशक लंबे करियर में अपने टैलेंट से खूब नाम कमाया है। वे कई फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं, लेकिन इन सबसे अलग उन्हें जिस फिल्म के साथ सबसे ज्यादा जोड़कर देखा जाता है वो फिल्म है भाग मिल्का भाग। फिल्म में फरहान अख्तर और सोनम कपूर के अलावा प्रकाश राज, योगराज सिंह, दिव्या दत्ता, रेब्बिका ब्रीड्स और दलीप ताहिल ने अहम रोल प्ले किया था।
ये भी पढ़ें- मॉडलिंग से फिल्मों तक, दिलों पर राज करती हिंदी सिनेमा की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ