
धर्मेंद्र के निधन के बाद टूटी ईशा देओल, सोशल मीडिया से ब्रेक न ले पाने पर भावुक होकर बोलीं- 'प्लीज मेरी मजबूरी समझें'
Esha Deol Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके जाने से पूरा परिवार गहरे दुख और सदमे में है। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी अपने पिता के निधन से पूरी तरह टूट चुकी हैं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि काम की पुरानी प्रतिबद्धताओं के कारण वह दुख की इस घड़ी में भी सोशल मीडिया से दूरी नहीं बना पा रही हैं।
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वे उनकी स्थिति को समझें।
ईशा ने अपने पोस्ट में फैंस से अपनी भावनाओं को समझने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह काम के लिए मजबूर हैं और ब्रेक नहीं ले सकतीं।
ईशा ने लिखा, “मैंने काम की कुछ कमिटमेंट्स काफी समय से रोक रखी हैं, जिन्हें मैं अब आने वाले दिनों में आप सभी के साथ पोस्ट और शेयर करूंगी। प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे जरूरी, एक बेटी के तौर पर समझें जो अभी भी अपने सबसे प्यारे पिता को खोने के दुख से गुजर रही है। यह एक ऐसा नुकसान है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊगी।”
ईशा ने स्पष्ट किया कि अगर चीजें उनके हाथ में होतीं, तो वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया पर नहीं रहतीं और ब्रेक लेतीं, लेकिन फिलहाल ऐसा करना संभव नहीं है। उन्होंने फैंस से दयालु और समझने वाले बने रहने की गुजारिश की।

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande: ‘पवित्र रिश्ता’ की ‘अर्चना’ का असली नाम है तनुजा, इंडस्ट्री के लिए बदला नाम
धर्मेंद्र के निधन के बाद न सिर्फ ईशा, बल्कि उनके बेटे सनी देओल के लिए भी काम पर लौटना मुश्किल हो रहा है।
‘बॉर्डर-2’ ट्रेलर लॉन्च: हाल ही में अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे।
भावुक क्षण: इवेंट के दौरान उनके चेहरे और आँखों में खालीपन और कमजोरी साफ़ देखी जा सकती थी। उनकी आँखें लाल और आंसुओं से भरी थीं। मंच पर होने के बावजूद, उन्होंने अपनी भावनाओं को पूरी तरह नियंत्रित किया और ट्रेलर रिलीज़ में भागीदारी निभाई। उन्होंने अपनी पूरी जान लगाकर फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए’ भी बोला था।
फ़िलहाल ईशा देओल कई फोटोशूट और विज्ञापन कर रही हैं, और फैंस उनके साथ-साथ पूरे परिवार के लिए प्यार और समर्थन व्यक्त कर रहे हैं।






