इमरान हाशमी (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ के नाम से मशहूर इमरान हाशमी को कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इमरान अपने लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में रहते हैं। इमरान ने फिल्म ‘फुटपाथ’ से फिल्मों मे डेब्यू किया। मूवी में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थी। फिल्म में दिखने से पहले से ही वो एक लड़की के प्यार में पड़े थे जिसका नाम परवीन था, उस वक्त परवीन एक स्कूल में टीचर हुआ करती थीं।
इमरान और परवीन ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद कपल ने अपने रिश्ते को नाम देने का सोचा और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। लेकिन उन दिनों भी इमरान बॉलीवुड में स्ट्रगल ही कर रहे थे, इसलिए उन्होंने 10 साल एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद 12 दिसंबर, 2006 में शादी की। सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान हाशमी भी खुश नहीं हैं।
इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हर फिल्म और हर किसिंग सीन के लिए मैं परवीन को बैग खरीद कर देता हूं। इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी को 16 साल हो गए हैं। साल 2010 में कपल का एक बेटा हुआ जिसका नाम अयान है। अयान हाल ही में पूरी तरह से कैंसर फ्री हुए हैं जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।
इमरान हाशमी ने 2003 में आई फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘राज’ ,मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जन्नत’ , ‘अक्सर’, ‘कलयुग’ ‘गैंगेस्टर’, ‘द किलर’, ‘गुड ब्यॉय बैड ब्यॉय’, ‘आवारापन’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘एक थी डायन’, ‘जहर, ‘अजहर’ ‘शंघाई’ और ‘टाइगर 3’ सहित कई दर्जनों फिल्मों में देखा गया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमरान हाशमी सारा अली खान के साथ फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में आखिरी बार दिखाई दिए। इस फिल्म में एक्टर राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फैंस को हाशमी का ये लुक काफी पसंद आया था। इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ है। इस मूवी की बात 2022 से हो रही है। अब प्राइम वीडियो ने इसका ऑफिशियल एलान कर दिया है। ‘ग्राउंड जीरो’ बीएसएफ के एक जवान पर आधारित फिल्म है।