एक चतुर नार ने दूसरे दिन लगाई छलांग
Ek Chatur Naar Box Office Collection: बॉलीवुड की नई कॉमिक थ्रिलर ‘एक चतुर नार’ दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी छलांग लगाई। पहले दिन जहां फिल्म ने 1.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस तरह दो दिनों का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.39 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कमाई में आया उछाल इस बात का सबूत है कि दर्शक ‘एक चतुर नार’ की मज़ेदार कहानी और चुटीले डायलॉग्स से जुड़ रहे हैं। खासतौर पर फिल्म का हल्का-फुल्का अंदाज और कॉमिक ट्विस्ट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है। महिला दर्शकों ने दिव्या खोसला के किरदार को काफी पसंद किया है और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की जा रही है। वहीं, नील नितिन मुकेश के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी चर्चा में बनी हुई है।
टी-सीरीज और मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जो अपनी अनोखी कॉमेडी टाइमिंग और कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक चतुर नार के निर्माता उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद हैं। मजबूत स्टारकास्ट, आकर्षक स्क्रीनप्ले और एंटरटेनिंग म्यूजिक ने फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। एक चतुर नार फिल्म के बजट की अगर बात करें तो इसका औपचारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक लो बजट फिल्म है और 10 करोड़ में बन कर तैयार हुई है।
ये भी पढ़ें- घर पर फायरिंग के बाद पहली बार नजर आईं दिशा पाटनी, न्यूयॉर्क में दी पब्लिक अपीरियंस
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ने वीकेंड पर जो रफ्तार पकड़ी है, अगर यही सिलसिला रविवार को भी जारी रहा तो तीन दिनों का कुल कलेक्शन अच्छा खासा हो सकता है। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। अगर वर्ड ऑफ माउथ स्ट्रॉन्ग रहा तो ‘एक चतुर नार’ आने वाले दिनों में और मजबूती से टिक सकती है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जो उत्साह देखने को मिल रहा है।