होमबाउंड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Homebound Scenes Modified: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘होमबाउंड’ लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी। लेकिन आखिरकार आज यानी 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही ऑस्कर 2025 में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री पाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, थिएटर्स में आने से पहले इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की कई कसौटियों से गुजरना पड़ा और इसमें कुल 11 बदलाव किए गए।
दरअसल, नीरज घायवान के निर्देशन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और निर्देशन को खूब सराहना मिल रही है। लेकिन CBFC की एग्जामिनिंग कमिटी ने फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद रिवाइजिंग कमिटी ने 11 संशोधन करने के बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने फिल्म से कुल 77 सेकंड का क्रिकेट मैच सीन काटकर उसे 32 सेकंड का कर दिया।
इसके अलावा, फिल्म के 6 सीन्स में डायलॉग्स को म्यूट या रिप्लेस किया गया।
‘आलू गोभी… खाते हैं’ वाला डायलॉग हटा दिया गया।
फिल्म से ‘ज्ञान’ शब्द भी डिलीट कर दिया गया।
2 सेकंड का पूजा करते हुए आदमी का विजुअल हटाया गया।
21वें मिनट पर एक डायलॉग पूरी तरह रिप्लेस किया गया।
बोर्ड ने 16 सेकंड का सीक्वेंस, 20 सेकंड का शॉर्ट और 2 सेकंड का डायलॉग म्यूट करने का निर्देश दिया।
इन सभी बदलावों के बाद फिल्म का रनटाइम अब 122 मिनट (2 घंटे 2 मिनट) का हो गया है।
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी ने जिम वीडियो से दिखाया फिटनेस का जुनून, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
‘होमबाउंड’ की कहानी उत्तर भारत के एक छोटे गांव से शुरू होती है, जहां दो दोस्त बचपन से ही पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं। सपनों की इस दौड़ में उनकी दोस्ती कई मुश्किल मोड़ों से गुजरती है और जब वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, तो रिश्तों में खटास आने लगती है। फिल्म को पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिल चुकी है। अब भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 में भेजी गई इस फिल्म ने मेकर्स और स्टारकास्ट का उत्साह दोगुना कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की दमदार एक्टिंग, नीरज घायवान का शानदार निर्देशन और कहानी की मजबूती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।