Photo: Instagram
मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार (7 जुलाई) को सुबह 7 बजकर 30 मिनट में निधन हो गया। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। अभिनेता की पत्नी सायरा बानो पूरे समय उनके साथ थीं और उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया था कि उनकी हालत स्थिर है। दिलीप कुमार के निधन से उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर दिलीप के निधन पर शोक जताया है। दिलीप कुमार ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और यादगार फिल्में की। सिल्वर स्क्रीन पर हर किसी ने उनका जलवा देखा। लेकिन कैमरे के सामने अदाकारी के जलवे दिखाने वाले इस दिग्गज ने क्रिकेट मैदान पर भी अपनी चमक बिखेरी थी।
दिलीप कुमार और सायरा बानो (Saira Banu) के प्यार की फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल दी जाती है। सायरा, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं, लेकिन दोनों ने उम्र को कभी अपने प्यार के आड़े नहीं आने दिया। दिलीप कुमार, सायरा से बहुत मोहब्बत किया करते थे, लेकिन शादी के 16 साल बाद उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया, जिससे सायरा बानो का दिल टूट गया था। दरअसल, दिलीप कुमार सायरा बानो को अपनी जान से भी ज्यादा चाहते थे, लेकिन उन्होंने गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी ब्यूटी असमा रहमान से शादी कर ली थी।
ये 80 का दशक था जब हर ओर दिलीप कुमार की दूसरी शादी के चर्चे थे, लेकिन ट्रेजेड़ी किंग हमेशा इन खबरों को नकारते आए। हालांकि, काफी सालों बाद दिलीप कुमार ने अपनी दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी थी और शादी को अपनी बड़ी भूल करार दिया था। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप कुमार ने असमा से हैदराबाद में शादी की थी। शादी करने के बाद दिलीप कुमार उन्हें अपने पाली हिल वाले बंगले पर ले आए थे। कई दिनों तक असमा वहां रहीं, लेकिन तब तक ही जब तक सायरा बानो की इसकी भनक नहीं थी।
पड़ोसियों तक दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी की बात पहुंची तो इस खबर को मीडिया तक पहुंचने में देर नहीं लगी. करंट नामक मैगजीन के राइटर आसिफ अयूब सयैद ने यह स्टोरी ब्रेक की, तो हर जगह दिलीप कुमार की दूसरी शादी की चर्चा होने लगी. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दिलीप कुमार ने दूसरी शादी किससे की और क्यों? दिलीप कुमार से जब भी इस शादी को लेकर पूछा जाता तो वह इनकार ही करते. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा था. सायरा बानो के कानों में यह बात पहुंची तो वह भड़क गईं.
सायरा बानो ने जब दिलीप कुमार से इस बारे में पूछा तो पहले तो उन्होंने इनकार किया, लेकिन बाद में उन्होंने सारी सच्चाई बता दी. कहा जाता है सायरा बानो ने दिलीप कुमार को तभी असमा को वापस पाकिस्तान भेजने को कह दिया था.यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार ने सायरा बानो से छुपकर आखिर असमा से शादी क्यों की थी। दरअसल, शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी दिलीप कुमार और सायारा बानो को कोई औलाद नहीं हुई। हालांकि, ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में यह खुशी कभी आई नहीं, लेकिन किस्मत ने उनके दामन में यह खुशी ज्यादा दिनों तक टिकने नहीं दी। यह उस समय की बात है जब सायरा शादी के बाद भी काम करती थीं और उनका स्टारडम आसमान छू रहा था।