शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty-Raj Kundra Sukhmani Sahib Paath At home: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने घर पर सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन करवाया। दरअसल, यह आयोजन पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की सफलता और पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने के उद्देश्य से घर पर आयोजन किया था।
राज कुंद्रा ने इस आयोजन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में शिल्पा गुलाबी रंग के सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि राज हल्के गुलाबी कुर्ता-पायजामा पहने दिखे। पोस्ट शेयर करते हुए राज ने लिखा कि “मेरी पत्नी शिल्पा शेट्टी द्वारा घर पर सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया गया। हम फिल्म ‘मेहर’ की सफलता और पंजाब में बाढ़ से प्रभावित भाइयों-बहनों के लिए दुआ कर रहे हैं। वाहेगुरु सभी को साहस और उम्मीद दें। सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सेवा भी है। चलिए प्रार्थना को कर्म में बदलें।”
‘मेहर’ एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें करमजीत नामक व्यक्ति के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में यह किरदार अपने पिता, पति और बेटे के रूप में खोई हुई इज्जत को वापस पाने की कोशिश करता है। तमाम मुश्किलों और हालात से जूझने के बावजूद वह परिवार के लिए अपनी अहमियत साबित करने का हौसला रखता है।
फिल्म में राज कुंद्रा और गीता बसरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं। हालांकि, ‘मेहर’ परिवार, प्यार और संघर्ष की ताकत को खूबसूरती से दर्शाती है और दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाने में सफल रही है।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘Call Me Bae’ ने पूरे किए 1 साल, जल्द आएगा सीजन 2
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह थिएटर में राज कुंद्रा से पहली बार ऑटोग्राफ लेती नजर आईं। मजाकिया अंदाज में शिल्पा कहती हैं – “मेरा पहला ऑटोग्राफ, अभी तक तो सिर्फ चेक पर लेती थी।” इस पर राज ने टिश्यू पेपर पर लिखा कि “राज सिर्फ तुमसे प्यार करता है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)