बॉलीवुड फिल्मों की कहानी पर पाकिस्तान में बन जाते हैं टीवी सीरियल
Pakistani TV Serials: भारतीय सिनेमा ने बीते कुछ दिनों में दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों पर हमेशा ही हॉलीवुड फिल्मों की कहानी चुराने का आरोप लगता है। इन सब के बीच एक सच्चाई यह भी है कि बॉलीवुड फिल्म की कहानी को पाकिस्तान भी चुराता है, लेकिन वह उन पर फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरियल बनाता है। पाकिस्तान में बने कई ऐसे टीवी सीरियल हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की कहानी पर आधारित है। पाकिस्तान के इन सीरियलों में ‘दिल बंजारा’ से लेकर ‘कोई नहीं अपना’ तक टीवी सीरियल के नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से लेकर अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों की कहानियों से प्रेरणा ली है।
पाकिस्तानी सीरियल ‘कोई नहीं अपना’ टीवी पर 2014 में रिलीज हुआ था। यह आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ की कहानी पर आधारित था। इसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया। साल 2019 में पाकिस्तान की टीवी पर ‘चीख’ नाम का एक सीरियल रिलीज हुआ था, इस सीरियल की कहानी 1993 में आई फिल्म दामिनी की कहानी से मिलती-जुलती है। दामिनी फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि, सनी देओल और अमरीश पुरी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- David Warner: IPL से आउट डेविड वार्नर को फिल्मों में मिली एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर करेंगे एक्टिंग
2015 में पाकिस्तान की टीवी पर ऑन एयर हुआ टीवी सीरियल नाजो प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी की कहानी पर आधारित था। इसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया। साल 2020 में पाकिस्तान की टीवी पर रिलीज हुआ ‘मोहब्बत तुझे अलविदा’ नाम का सीरियल अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म जुदाई की कहानी पर आधारित था। इसे भी पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया। साल 2016 में पाकिस्तानी टीवी पर ‘दिल बंजारा’ नाम का एक शो रिलीज हुआ था। इसकी कहानी शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से ली गई थी।