क्रिकेट छोड़ डेविड वार्नर करेंगे एक्टिंग रॉबिनहुड से फिल्मों में डेब्यू
David Warner To Make Debut In South Movie: आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके डेविड वार्नर के फैंस को उस समय तगड़ा झटका लगा जब आईपीएल की किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। लेकिन उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वह अब फिल्मों में नजर आएंगे। साउथ की फिल्म रॉबिनहुड से वो एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर साउथ की फिल्म रॉबिनहुड में नितिन के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह पहला मौका नहीं है कि कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत की किसी फिल्म में नजर आएगा, इससे पहले ब्रेट ली भी एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
डेविड वार्नर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। डेविड वार्नर सिर्फ खेल के मैदान में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं, उनके डांस का वीडियो उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने डांसिंग वीडियो पब्लिश करते हैं जो फैंस को काफी पसंद आता है। खासकर उनके वह डांस जो हिंदी फिल्मों के हुक स्टेप पर होता है, उसे काफी पसंद किया जाता है। डेविड वार्नर कुछ दिनों पहले राजामौली के साथ एक विज्ञापन में नजर आए थे। उसी के बाद से उनके एक्टिंग की दुनिया में पदार्पण का कयास लगाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Zohra Jabeen: रूहानी इश्क लेकर आए सलमान खान, सिकंदर का ‘जोहरा जबीं’ आते ही हुआ हिट
अल्लू अर्जुन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 द रूल दे चूका प्रोडक्शन हाउस मायथ्री मूवी मेकर्स अपनी अगली फिल्म रॉबिनहुड से डेविड वार्नर को लॉन्च करने जा रहा है फिल्म के प्रमोटिंग आयोजन के दौरान निर्माताओं ने इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि जल्द ही डेविड वार्नर नितिन और श्रीलीला के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। डेविड वार्नर को लेकर जिस फिल्म से डेब्यू का दावा किया जा रहा है, वह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 28 मार्च को रिलीज होने वाली है।