Photo: Instagram
मुंबई: इन दिनों सास-बहु ड्रामा और सुपर-नेचुरल शो से ऊब चुके लोग पाकिस्तानी सीरियल्स में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पाकिस्तानी सीरियल का क्रेज सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी छाया हुआ है। इनकी कहानी इंडियन टेलीविजन शोज से काफी अलग होती है। पाकिस्तानी सीरियल की खास बात तो ये होती है कि इनकी कहानी बहुत लंबी नहीं खींची जाती बल्कि करीब 30 एपिसोड में ही इन्हें निपटा लिया जाता है।
एक ओर जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज और मूवीज ने अपना दबदबा बना रखा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ पाकिस्तानी शोज भी ऑनलाइन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। चलिए हम आपको उन टॉप 5 पाकिस्तानी सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इन दिनों खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है।
हमसफर
सबसे पहले बात करते हैं सीरियल ‘हमसफर’ की। हिट शो ‘हमसफर’ में फवाद खान और माहिरा खान की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। इस सीरियल की कहानी सिर्फ 23 एपिसोड की ही थी। ‘हमसफर’ को आप यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
दास्तान
एक उपन्यास पर आधारित इस सीरियल में पाकिस्तानी इंडस्ट्री के हैंडसम अभिनेता फवाद खान और एक्ट्रेस सनम बलोच की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ये सीरियल बंटवारे के दौर की एक प्रेम कहानी पर आधारित है। इस सीरियल का लुत्फ आप यूट्यूब पर फ्री में उठा सकते हैं।
तेरे बिन
टीवी शो ‘तेरे बिन’ पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट में टॉप पर है। इस शो को जियो टीवी पर पिछले साल दिसंबर में टेलीकास्ट किया गया था। लव स्टोरी से भरपूर इस सीरियल में आप कभी प्यार तो कभी तकरार देखेंगे।
मुझे प्यार हुआ था
पाकिस्तानी सीरियल ‘मुझे प्यार हुआ था’ भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल्स में से एक है। इसे हाल ही में टेलीकास्ट किया गया और अब तक इसके 17 एपिसोड्स भी आ चुके हैं। इसे आप यूट्यूब (Youtube) पर फ्री में देख सकते हैं।
कुछ अनकही
सजल अली और बिलाल अब्बास खान स्टारर पाकिस्तानी सीरियल ‘कुछ अनकही’ को नदीब बेग ने डायरेक्ट किया है। इसी साल 7 जनवरी से आ रहे इस शो को भारत में पसंद किया जा रहा है। इस सीरियल को आप ARY digital पर देख सकते हैं।