
Dhurandhar Box Office Day 28 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Dhurandhar Box Office Day 28: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। शानदार 27 दिन बिताने के बाद, फिल्म ने न्यू ईयर 2026 में धमाकेदार एंट्री की है, और 28वें दिन भी कलेक्शन ऐसा हो रहा है जैसे फिल्म आज ही रिलीज हुई हो।
नए साल पर फिल्म देखने वालों की संख्या में आए बड़े उछाल से ‘धुरंधर’ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर कदम बढ़ा दिया है।
31 दिसंबर को 11 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, आज 1 जनवरी 2026 को यानी 28वें दिन भी फिल्म की कमाई ने शानदार प्रदर्शन किया है। Sacnilk के 3:05 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक:
28वें दिन की कमाई (दोपहर तक): 6.81 करोड़ रुपये
भारत में कुल कलेक्शन: 730.06 करोड़ रुपये
फिल्म ने रिलीज के बाद किसी भी दिन अपना कलेक्शन डबल डिजिट के आंकड़ों से कम नहीं होने दिया है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले ही दिन अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी नेहा स्वामी के पिता का हुआ निधन
225 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म (यह बजट दोनों पार्ट्स का है) पहले ही बजट का कई गुना वसूल चुकी है। Sacnilk के अनुसार, 27 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1117.90 करोड़ रुपये हो चुका है। अब ‘धुरंधर’ जो भी कमाएगी, वह सीधे-सीधे प्रॉफिट में गिना जाएगा।
खतरे में RRR का रिकॉर्ड
‘धुरंधर‘ अब साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ के भारतीय और वैश्विक रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर है।
RRR का भारतीय कलेक्शन: 782.2 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में)
RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1230 करोड़ रुपये
‘धुरंधर’ (730.06 करोड़ रुपये) को ‘RRR’ (782.2 करोड़ रुपये) का भारतीय कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब केवल 52.14 करोड़ रुपये की और जरूरत है। जिस तेजी से फिल्म नए साल में कमाई कर रही है, यह रिकॉर्ड जल्द ही टूट सकता है और भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है।






