
अर्जुन बिजलानी के ससुर का हुआ निधन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Arjun Bijlani Father In Law Death: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के विजेता अर्जुन बिजलानी के लिए नए साल 2026 की शुरुआत गहरे शोक के साथ हुई है। जहां एक ओर पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, वहीं अर्जुन और उनका परिवार अचानक आए इस दुख से टूट गया। एक्टर के ससुर और उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया है।
बीते दिन खबर सामने आई थी कि राकेश चंद्र स्वामी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था। हालांकि डॉक्टर उनकी बीमारी की स्पष्ट वजह नहीं बता पाए थे। दुखद बात ये है कि, नए साल की सुबह यह खबर आई कि उन्होंने अंतिम सांस ले ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी उस समय दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मौजूद थे। जैसे ही उन्हें ससुर की बिगड़ती तबीयत की जानकारी मिली, उन्होंने अपना सेलिब्रेशन बीच में ही छोड़ दिया और परिवार के साथ रहने का फैसला किया। इस खबर ने अर्जुन और नेहा दोनों को गहरा सदमा पहुंचाया।
राकेश चंद्र स्वामी के निधन की पुष्टि उनके परिवार की ओर से कर दी गई है। परिवार ने यह भी बताया है कि उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का अंतिम संस्कार 1 जनवरी 2026, गुरुवार को शाम मुंबई के ओशीवारा हिंदू श्मशान भूमि में संपन्न किया जा रहा है। इस दौरान परिवार के करीबी और रिश्तेदार अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि अर्जुन बिजलानी इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की ट्रॉफी अपने नाम की थी और इसके साथ 28 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती। उनकी लगातार दमदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों और क्रिटिक्स से उन्हें खूब सराहना मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Celebs New Year 2026: खेसारी लाल से अक्षरा सिंह तक, सितारों ने ऐसे किया नए साल का स्वागत
अर्जुन बिजलानी को इंडस्ट्री में एक फैमिली मैन के रूप में जाना जाता है। वह अपनी पत्नी नेहा और बच्चों के बेहद करीब हैं और अक्सर परिवार के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में इस निजी नुकसान ने उन्हें और उनके परिवार को अंदर तक तोड़ दिया है।






