Dhurandhar 2 Teaser Release With Border 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Dhurandhar 2 Teaser Release With Border 2: भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों के लिए जनवरी का महीना ब्लॉकबस्टर खबरों से भरा रहने वाला है। आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद, अब मेकर्स इसके सीक्वल ‘धुरंधर- पार्ट 2’ के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं। सबसे रोमांचक बात यह है कि रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का टीजर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ सिनेमाघरों में अटैच किया जाएगा।
23 जनवरी 2026 को जब ‘बॉर्डर 2’ बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, तब दर्शकों को न केवल सनी पाजी का एक्शन देखने को मिलेगा, बल्कि ‘धुरंधर 2’ की पहली झलक भी देखने को मिलेगी। जियो स्टूडियोज की टीम इस रणनीतिक फैसले के जरिए देशभक्ति सिनेमा की लहर का पूरा फायदा उठाना चाहती है। टीजर को बड़े पर्दे पर प्रीमियर करने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि ‘धुरंधर’ के मेकर्स यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि, नई रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अपनी पुरानी तारीख 19 मार्च 2026 (ईद) पर ही कायम हैं। ‘धुरंधर 2‘ का नया टीजर इस रिलीज डेट को दर्शकों के दिमाग में फिर से पुख्ता करने का काम करेगा। इसका मतलब है कि 2026 की ईद पर रणवीर सिंह और यश के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- AR Rahman Controversy: मनोज तिवारी ने रहमान के दावों को नकारा, कहा- समझ से परे है ऐसा बयान
‘बॉर्डर 2‘ खुद एक मेगा-बजट फिल्म है जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे। मेकर्स का मानना है कि जो दर्शक ‘बॉर्डर 2’ देखने आएंगे, वे देशभक्ति से ओत-प्रोत कहानियों को पसंद करते हैं। ऐसे में ‘धुरंधर 2’ का टीजर उनके बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा देगा। सूत्र बताते हैं कि यह टीजर फिल्म के पहले पार्ट के एंड-क्रेडिट्स से कुछ नए और अनदेखे दृश्यों के साथ तैयार किया गया है।
बता दें कि ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रचा है। फिल्म के पहले पार्ट के अंत में ही सीक्वल की घोषणा कर दी गई थी। अब जबकि अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के किरदारों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है, ‘बॉर्डर 2’ के साथ टीजर रिलीज करना मार्केटिंग का एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। 23 जनवरी को सिनेमाघरों में देशभक्ति का एक अलग ही जुनून देखने को मिलने वाला है।