
Ram Gopal Varma On Dhurandhar 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ram Gopal Varma Dhurandhar 2: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान शुरू हुआ था, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में लगभग 1300 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है। फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता ने न केवल दर्शकों को बल्कि फिल्म जगत के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है। अब इस फिल्म के दूसरे भाग यानी ‘धुरंधर 2’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
दिग्गज निर्देशक राम गोपाल वर्मा (RGV) ने फिल्म के सीक्वल को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वर्मा का मानना है कि ‘धुरंधर 2’ भारतीय सिनेमा के सभी पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देगी। उनके इस बयान के बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है और इसे साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है।
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ‘धुरंधर 2‘ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए लिखा, “धुरंधर 2 सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म होगी। पहली फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। पहले भाग में कुछ किरदार छोटे या बड़े हो सकते थे, लेकिन अब वे सभी दिग्गज सुपरस्टार बन चुके हैं। यही सच्ची स्टारडम की पहचान है।” उनके अनुसार, दूसरे पार्ट में किरदारों का प्रभाव पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Sunny Deol Border: ओटीटी पर लौटी सनी देओल की बॉर्डर, सीक्वल से पहले ताजा हुई 90 के दशक की देशभक्ति
फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि साल 2026 भी ‘धुरंधर‘ के नाम ही रहने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स फिल्म को मार्च या अप्रैल 2026 के महीने में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक प्रोडक्शन हाउस या निर्देशक आदित्य धर की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे बड़े स्तर पर फिल्माया जा रहा है ताकि पहले पार्ट की सफलता को पीछे छोड़ा जा सके।
फिल्म के कलाकारों ने भी संकेत दिए हैं कि दूसरे पार्ट में कुछ बड़ा होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय खन्ना, जिनका किरदार पहले भाग में समाप्त हो गया था, वे दूसरे पार्ट में भी नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक, कहानी को फ्लैशबैक सीन्स के जरिए उनसे जोड़ा जाएगा। फिल्म का मुख्य दारोमदार रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के कंधों पर होगा। साथ ही, चर्चा यह भी है कि सीक्वल में कुछ नए बड़े चेहरों की एंट्री हो सकती है, जो इसे अब तक की सबसे विशाल मल्टीस्टारर फिल्म बना देंगे।






