
महाराष्ट्र का वो गांव जहां धर्मेंद्र ने अपनी मां के नाम पर बनवाया था स्कूल, 1984 में की थी यात्रा
Malegaon News: तहसील के टोकडे गांव में सिने अभिनेता धर्मेंद्र की माताजी के नाम पर सत्यवती कौर माध्यमिक विद्यालय स्थित है. अभिनेता धर्मेंद्र ने इस विद्यालय का दौरा 7 नवंबर 1984 को किया था. उस समय, ग्रामीणों ने उनकी बैलगाड़ी पर एक भव्य स्वागत यात्रा निकाली थी. धर्मेंद्र के निधन के बाद, ग्रामीणों ने उन पुरानी यादों को ताज़ा किया.
सिने अभिनेता धर्मेंद्र की टोकडे यात्रा की स्मृतियों से गांव वाले भावुक हो गए. तहसील के टोकडे गांव के जाट समाज के नेता शांताराम लाठर की धर्मेंद्र से मुंबई में एक कार्यक्रम ‘एक शाम सितारों के नाम’ में मुलाकात हुई थी. उस समय, लाठर ने उन्हें जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र में जाट समाज का निवास है और उनके बाईस गांव हैं. उन्होंने बताया कि जाट समाज आर्थिक और सामाजिक सहित कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है.
समाज को आगे बढ़ाने के लिए, धर्मेंद्र ने टोकडे में माध्यमिक विद्यालय शुरू करने में सहयोग किया, ताकि समाज के बच्चे पढ़ सकें और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें. इससे बच्चों, विशेषकर लड़कियों की शिक्षा की सुविधा सुनिश्चित हुई. सिनेस्टार धर्मेंद्र पहली बार 7 नवंबर 1984 को टोकडे गांव आए थे. गांव वालों ने उनकी बैलगाड़ी पर भव्य यात्रा निकाली थी. उस समय, आस-पास के गांवों सहित दूर-दूर से लोग धर्मेंद्र को देखने के लिए आए थे.
यह भी पढ़ें- शहाड़ फ्लाईओवर के उद्घाटन का श्रेय लेने का मामला, भाजपा-मनसे के पदाधिकारी कार्यकर्ता पुल पर भिड़े
इसके बाद, वह 2 से 3 बार टोकडे आए. माध्यमिक विद्यालय का नाम धर्मेंद्र की माताजी के नाम पर ‘सत्यवती कौर माध्यमिक विद्यालय’ रखा गया. इस विद्यालय से अब तक हजारों छात्र शिक्षित हो चुके हैं. महाराष्ट्र जाट समाज के अध्यक्ष और सत्यवती कौर माध्यमिक विद्यालय, टोकडे के अध्यक्ष शांताराम लाठर सहित ग्रामीणों ने धर्मेंद्र की पुरानी यादों को ताज़ा किया.






