
इक्कीस फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ikkis Box Office Collection Day 3: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से ठीक-ठाक लेकिन स्थिर रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात यह है कि बड़े बजट की फिल्म ‘धुरंधर’ के थिएटर्स में मौजूद रहने के बावजूद ‘इक्कीस’ हर दिन करोड़ों की कमाई करने में सफल रही है।
महज तीन दिनों में फिल्म ने अपने बजट का करीब एक-चौथाई हिस्सा निकाल लिया है, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति में खड़ा करता है। इतना ही नहीं, ‘इक्कीस’ ने धर्मेंद्र की 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो ‘इक्कीस’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7.28 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 4.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे दिन रात 8 बजे तक फिल्म ने 3.44 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 14.74 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इक्कीस’ का कुल बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में तीन दिनों में 14.74 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने अपने बजट का लगभग एक-चौथाई हिस्सा वसूल कर लिया है। यह प्रदर्शन खासतौर पर इसलिए भी अहम है क्योंकि धर्मेंद्र की पिछली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 9.60 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
‘इक्कीस’ के जरिए अमिताभ बच्चन की नातिन अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता और सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। वहीं धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘49 साल में पहली बार स्टार जैसा महसूस हुआ’, धुरंधर की कामयाबी पर भावुक हुए राकेश बेदी
फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अगस्त्य नंदा के अपोजिट दिखाई दे रही हैं, जबकि जयदीप अहलावात भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस वॉर-बेस्ड फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिलहाल ‘इक्कीस’ ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भरोसेमंद प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में और इजाफे की उम्मीद की जा रही है।






