
इडली कढ़ाई (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया))
Idli Kadai On OTT: नेटफ्लिक्स लगातार अपने दर्शकों के लिए नई और शानदार फिल्में लेकर आता है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी साउथ इंडियन फिल्म स्ट्रीम की गई है जिसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि धनुष की नई इमोशनल ड्रामा ‘इडली कढ़ाई’ है, जो रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही है।
दरअसल, 2 घंटे 25 मिनट की इस फिल्म की कहानी बेहद दिल को छू लेने वाली है। कहानी एक ऐसे बेटे की है जो अपनी जन्मभूमि छोड़कर विदेश में पैसा कमाने का सपना देखता है। मगर उसके पिता चाहते हैं कि वह अपने गांव में रहकर उनके साथ पारिवारिक बिजनेस संभाले। शुरुआत में बेटे की जिद के आगे परिवार झुक जाता है और वह विदेश चला जाता है। वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे एक बड़ी कंपनी में नौकरी मिलती है और कंपनी मालिक की बेटी से उसकी शादी तय होती है।
कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब शादी से ठीक पहले बेटे के पिता और मां दोनों का निधन हो जाता है। यह खबर सुनकर वह टूट जाता है और अपने गांव लौट आता है। वहां आकर वह अपने पिता के ‘इडली बिजनेस’ को आगे बढ़ाने का फैसला करता है। लेकिन समाज और हालात उसके रास्ते में कई मुश्किलें खड़ी कर देते हैं।
फिल्म की कहानी संवेदनाओं, परिवारिक रिश्तों और आत्मसम्मान के इर्द-गिर्द घूमती है। धनुष ने इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य किरदार निभाया है, बल्कि इसके निर्देशक और निर्माता भी खुद वही हैं। यह बात दर्शकों को और भी ज्यादा जोड़ती है क्योंकि हर सीन में एक वास्तविक भावनात्मक जुड़ाव महसूस होता है।
ये भी पढ़ें- सिंगर नहीं ‘मसीहा’ हैं पलक मुच्छल, अब तक 3800 बच्चों को दी नई जिंदगी, सेवा में खर्च की पूरी कमाई
‘इडली कढ़ाई’ एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को अपने परिवार और जड़ों से जुड़ने का संदेश देती है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी इमोशनल स्टोरीलाइन और धनुष की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप वीकेंड पर कुछ दिल छू लेने वाला देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर धनुष की फिल्म ईडली कढ़ाई देख सकते हैं। हालांकि, यह फिल्म आपको हंसाएगी भी, रुलाएगी भी। साथ ही जिंदगी का एक गहरा सबक भी दे जाएगी।






