
पलक मुच्छल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Palak Palash Charitable Foundation: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल अपनी सुरीली आवाज और समाज सेवा दोनों के लिए जानी जाती हैं। जितना वो गानों से दिलों को सुकून देती हैं, उतना ही अपने नेक कार्यों से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान भी लाती हैं। पलक अब तक 3800 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं और वो भी अपनी कमाई से।
दरअसल, सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर “पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन” के जरिए हजारों गरीब बच्चों को नई जिंदगी दी है। फाउंडेशन के पास अभी भी कई बच्चे सर्जरी के इंतजार में हैं।
हालांकि, पलक ने कुछ समय पहले एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की थी कि वो अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करें। उन्होंने कहा था कि “अगर हर कोई 100 रुपये भी दान करे, तो किसी बच्चे की जान बच सकती है।”
उनके पति और संगीतकार मिथुन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पलक अपने हर स्टेज शो से कमाई गई रकम बच्चों की सर्जरी में खर्च कर देती हैं। कई बार जब शो कम होते हैं, तो वो अपनी सेविंग्स से पैसे निकालकर बच्चों का इलाज करवाती हैं। उनका मानना है कि “किसी बच्चे को सिर्फ पैसों की वजह से अपनी जिंदगी नहीं गंवानी चाहिए।”
आपको बता दें, साल 2013 में पलक मुच्छल ने ढाई करोड़ रुपये इकट्ठा कर एक साल में 572 बच्चों की सर्जरी कराई थी। समाज सेवा के इस कार्य के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
ये भी पढ़ें- Alaya F Viral Video: पानी में सिर के बल किया ऐसा आसान एक्ट्रेस को देख चकराया फैंस का दिमाग
खास बात ये है कि, पलक के मन में सेवा की भावना बचपन से ही है। एक बार उन्होंने ट्रेन में बच्चों को डिब्बे साफ करते देखा था, तभी से उन्होंने ठान लिया कि वो गरीब बच्चों के लिए कुछ करेंगी। साल 1999 में उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों के परिवारों की मदद के लिए गाना गाकर फंड जुटाया था और आज पलक मुच्छल न सिर्फ एक सिंगर, बल्कि मसीहा के रूप में पहचानी जाती हैं। जिन्होंने अपनी आवाज़ से लाखों दिल जीते और हजारों को नई धड़कन दी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






