राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanashree Verma Emotional Video: फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। हालांकि, शो में हर दिन नया टास्क और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच हाल ही में धनश्री ने अपनी शादी और तलाक को लेकर काफी खुलासे किए। जिनमें उनकी भावनाओं का इमोशनल पक्ष भी नजर आया। शो के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन बिजलानी उनसे उनकी शादी के बारे में पूछते हैं, और इस दौरान धनश्री की आंखों में आंसू भी दिखाई देते हैं।
दरअसल, अर्जुन ने धनश्री से सवाल किया कि उनकी शादी लव थी या अरेंज, तो धनश्री ने बताया, “असल में यह लव और अरेंज दोनों का मिश्रण थी। शुरुआत अरेंज मैरिज से हुई थी। उन्होंने बिना डेटिंग के शादी करना चाही थी, और मेरा कोई प्लान भी नहीं था।”
इसके बाद अर्जुन ने पूछा कि क्या उनकी शादी और तलाक के दौरान कोई तीसरा व्यक्ति उनके रिश्ते में समस्या पैदा कर रहा था। इस पर धनश्री ने कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे, लेकिन यह साफ था कि उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर अब भी चिंता और इमोशलनल जुड़ाव महसूस किया।
अर्जुन ने आगे पूछा कि क्या धनश्री वर्मा अपने पूर्व पति के साथ दोस्त बन सकती हैं, तो धनश्री ने इमोशनल होकर कहा, “मुझे हमेशा चिंता रहेगी। मेरी तरफ से यह चिंता कभी खत्म नहीं होगी।” यह दर्शाता है कि धनश्री अब भी अपने पिछले रिश्ते और अनुभवों को लेकर संवेदनशील हैं।
ये भी पढ़ें- Weekend Ka Vaar में कुनिका सदानंद पर बरस पड़े सलमान खान, बोले- ‘आप झगड़े की जड़ हैं…’
वीडियो में अर्जुन बिजलानी ने उनके इमोशल पल को समझते हुए उन्हें गले लगाया, जिससे धनश्री की मुस्कान और इमोशन दोनों नजर आए। धनश्री ने पहले भी कई इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने के लिए काफी कोशिश की थी, लेकिन परिस्थितियां उनके पक्ष में नहीं थीं। धनश्री वर्मा ने 2020 में युजवेंद्र चहल से शादी की थी, लेकिन मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद धनश्री पर सोशल मीडिया पर कई आलोचनाएं भी आईं, और कुछ लोगों ने उन्हें गलत आरोपों तक से नवाजा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)