Dhanashree Verma New Song Dekha Ji Dekha Maine: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। धनश्री वर्मा का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं, ‘गैरों की बिस्तर में अपनों का सोना देखा’ कुल मिलाकर यह गीत और यह वीडियो पति की बेवफाई पर आधारित है और अब इसका कनेक्शन लोग धनश्री वर्मा के असल जिंदगी के साथ जोड़ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की बातें चल रही है और इस गाने को उनकी असल जिंदगी से प्रेरित बताया जा रहा है।
टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में धनश्री वर्मा के साथ इश्वाक सिंह नजर आ रहे हैं, जिन्होंने गाने में धनश्री के पति का किरदार निभाया है। और वह वीडियो में उनके साथ बेवफाई करते हुए नजर आए हैं। कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं, आई एम इंडियन 2154 नाम के एक यूजर ने लिखा है युजवेंद्र चहल की कहानी का सारांश है यह गीत और इसी तरह के सैकड़ो कमेंट्स आपको देखने मिल जाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि धनश्री वर्मा इस गीत के जरिए सिंपैथी गेम करना चाह रही हैं। मतलब यूजस्र की राय बनती हुई है।
ये भी पढ़ें- परिवार की वजह से डिप्रेशन शिकार हुए अमाल मलिक, लिखा दर्द पर चुप रहना अब…
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक धनश्री वर्मा को तलाक के बाद 4.5 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता भी मिलने वाला है। जिसमें से कुछ रकम उनको पहले ही मिल गई है जबकि बाकी की रकम भी निर्धारित समय पर मिल जाएगी। युजवेंद्र चहल भी जब कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने ब्लैक कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर एक कोट लिखा था, ‘बी योर ओन सूगर डैडी’ इस पर भी लोगों की नजर पड़ी और इस पर भी सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दोनों के बीच तलाक हो गया है, लेकिन इनका रिश्ता बेहद खटास के साथ खत्म हुआ।