पार्थ समथान को CID से निकालने की मांग!
Demand To Remove Parth Samthaan From CID: सीआईडी के नए एसीपी आयुष्मान पार्थ समथान को शो से निकालने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। वह पार्थ समथान को उनकी ओवर एक्टिंग और एरोगेंस के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं। शो मेकर्स से मांग की जा रही है कि इन्हें शो से जल्दी बाहर का रास्ता दिखाया जाए। यूजर्स सीआईडी से पार्थ को निकालने की मांग कर रहे हैं। पुराने एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम को शो में वापस ले जाने की भी मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया एक पर आए रिएक्शन में पार्थ समथान की एक्टिंग को वाहियात एक्टिंग बताया जा रहा है, इतना ही नहीं ताजा शो में दिखाया गया कि नया एसीपी बनकर आने के बाद पार्थ समथान ओरिजिनल टीम दया और अभिजीत के नाक में दम कर रहे हैं। मतलब नया एसीपी अपनी ही टीम को खराब कर रहा है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या नया एसीपी गद्दार है। इसी वजह से मेकर्स के खिलाफ यूजर्स का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया है और नए एसीपी को तुरंत शो से निकलने की मांग की जा रही है।
I can’t put up with this trio’s haughtiness and disrespect for the OG Team of #ACPPradyuman‘ CID.
I hope they leave soon. #CID2The worst and most pointless entries. #CIDRETURNS
P.S. I have no animosity towards actors. pic.twitter.com/72wZStdlnV
— 🥔🥥 (@awni_arya) April 13, 2025
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष से लौटकर चूम ली धरती, कैटी पेरी ने बताया कैसा था 11 मिनट का वो वक्त
शो मेकर्स और पार्थ समथान के खिलाफ यूजर्स का गुस्सा अगर कायम रहा तो सीआईडी शो का बेड़ागर्क हो जाएगा, यह कहा जा सकता है। किसी भी किरदार में अचानक से इतना बड़ा बदलाव कर देना किसी भी शो मेकर्स के लिए आसान नहीं होता, लेकिन बदलाव के पीछे कोई वाजिब कारण भी होना चाहिए था। यूजर्स को अभी भी उम्मीद है कि शिवाजी साटम की एंट्री एसीपी प्रद्युमन के तौर पर वापस होगी। अब देखना यह होगा कि यूजर्स की यह उम्मीद पूरी होती है या नहीं।