
अजय देवगन-रकुल प्रीत की 'दे दे प्यार दे 2' का इमोशनल गाना 'आखिरी सलाम' रिलीज
De De Pyaar De 2 Aakhri Salaam Song: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ जल्द ही एक नई और दिलचस्प कहानी के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में, मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का एक बेहद इमोशनल और मधुर गाना ‘आखिरी सलाम’ रिलीज कर दिया है।
फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में एक भावुक लाइन लिखते हुए कहा, “आखिरी शायद सलाम ही मोहब्बत का जायज अंजाम होता है। ‘आखिरी सलाम’ रिलीज कर दिया गया है।” यह गाना प्यार और बिछड़ने की तड़प को बहुत खूबसूरती से दर्शाता है, और इसे हर उम्र के दर्शक पसंद कर रहे हैं।
इमोशनल सॉन्ग ‘आखिरी सलाम’ को अपनी मधुर आवाज से सजाया है मशहूर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने, जो इसे और भी दिल को छू लेने वाला बनाता है। गाने के बोल सागर भाटिया ने लिखे हैं, जिन्होंने इसका म्यूजिक भी कंपोज किया है। गाने में प्यार और तड़प को बखूबी दर्शाया गया है, खासकर एक-दूसरे से बिछड़ने के दुख को इसमें प्रमुखता से दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने के लिए सजदे में बॉलीवुड, भाग्यश्री से दिव्य दत्ता तक ने मांगी दुआ
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’, 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। इस बार कहानी में अजय देवगन के किरदार आशीष को अपनी गर्लफ्रेंड आयशा (रकुल प्रीत) के माता-पिता को उनके रिश्ते के लिए मनाने की कोशिश करते हुए दिखाया जाएगा।
इस सीक्वल में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा कई नए कलाकार भी जुड़े हैं, जिससे कहानी में और भी रोमांच आने की उम्मीद है। फिल्म की स्टारकास्ट में आर. माधवन (R. Madhavan), गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता जैसे प्रमुख कलाकार शामिल हैं। फिल्म में दर्शकों को प्यार, कॉमेडी और पारिवारिक उलझनों का मजेदार मिश्रण देखने को मिलेगा।






