
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर बॉलीवुड में चिंता, बीना काक, भाग्यश्री और दिव्या दत्ता ने साझा किए भावुक पोस्ट
Celebs Praying For Dharmendra Speedy Rcovery: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में चिंता का माहौल बना हुआ है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इन हस्तियों में अभिनेत्री बीना काक (Bina Kak), भाग्यश्री (Bhagyashree) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं।
धर्मेंद्र की मौत की झूठी अफवाहों के बीच, भाग्यश्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बाद में माफी मांगी। वहीं, बीना काक और दिव्या दत्ता ने भावुक पोस्ट साझा करते हुए ‘ही-मैन’ के लिए दुआ की।
अभिनेत्री बीना काक ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और उन्हें प्यार से ‘धर्म भप्पा जी’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए लिखा कि वह उनसे पहली बार 1986 में राजस्थान में मिली थीं, जब वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वहां आए थे। बीना काक उस समय मंत्री थीं, और उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “उन्होंने जब मुझसे हाथ मिलाया, तो मेरा हाथ उनके बड़े हाथ में समा गया।”
ये भी पढ़ें- ‘शहबाज अमाल की पूंछ है’, भड़के कंटेस्टेंट्स, ‘बिग बॉस 19’ में राजनीति का महासंग्राम
बीना काक ने धर्मेंद्र को “बेहद प्यारे, पारिवारिक और सभ्य व्यक्ति” बताते हुए कहा कि पूरा देश उनकी जल्दी सेहत ठीक होने की दुआ कर रहा है।
अभिनेत्री भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर फैली धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बाद में माफी मांगी। दरअसल, जब ये अफवाहें फैलीं, तो भाग्यश्री ने शोक जताते हुए पोस्ट किया था, लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली, तो उन्होंने तुरंत उस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
भाग्यश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “इतने सम्मानित व्यक्ति के बारे में इस तरह की झूठी खबरें फैलाना कितना भयानक है। धर्म जी से जुड़े पोस्ट करने के लिए मुझे खेद है। इसके लिए मैं माफी मांगना चाहती हूं। ईश्वर उनकी सेहत को जल्द ठीक करें।”
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी धर्मेंद्र की तेज रिकवरी (Speedy Recovery) के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मुंबई की रोजमर्रा की जिंदगी (ट्रैफिक जाम, सड़क किनारे खेलते बच्चे) को दिखाया गया था। वीडियो में धर्मेंद्र की फिल्म का गाना ‘पल-पल दिल के पास’ बज रहा था।
दिव्या दत्ता ने कैप्शन में लिखा कि वह और धर्मेंद्र पंजाब के एक ही शहर साहनेवाल से हैं। उन्होंने लिखा, “उनकी फिल्में और फिल्मों के जरिए बनाया गया हमारा एक बंधन। वे हमारी जिंदगी में रचे-बसे हैं, हमारे बचपन के हीमैन, जल्दी ठीक हो जाओ धरमजी।” इससे पहले दिव्या दत्ता उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी कर चुकी हैं और उनकी अच्छी सेहत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की थी।






