Photo: @Chrissuccess/Twitter
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhu Deva) के चौथी बार पिता बन गए है। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात को खुद प्रभुदेवा ने ही कंफर्म किया है। उन्होंने हिमानी के साथ 2020 में शादी की। कोरियोग्राफर के अपनी पिछली शादी से तीन बेटे हैं।
प्रभुदेवा ने ई-टाइम्स के साथ बात इस बात पर मुहर लगाई। उन्होंने बताया, ‘हां ये खबर सच है। मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बन गया हूं और मैं बहुत ही ज्यादा खुश भी हूं। अब मैं खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं..’ इन सभी में सबसे अच्छी बात यह है कि परिवार में एक लड़की पैदा हुई है।
Prabhudeva & his wife Dr Himani. pic.twitter.com/JdXvI03Yys
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 28, 2023
कोरियोग्राफर ने आगे कहा, ‘मैंने अब अपने काम को बहुत कम कर दिया है। क्योंकि काफी वक्त से मुझे ये लग रहा था कि मैं बस इधर से उधर भाग रहा हूं। लेकिन अब सब काम हो गया। अब इस भागदौड़ से दूर में अपना सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं..’
गौरतलब है कि प्रभुदेवा की पहले शादी रामलता से हुई थी, हालांकि, 16 साल साथ रहने के बाद वे अलग हो गए। उनके सबसे बड़े बेटे की कथित तौर पर 2008 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी।
निर्देशक प्रभुदेवा ने साल 2020 में पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हिमानी से शादी की। प्रभुदेवा की हिमानी के साथ मुलाकात तब हुई थी जब किसी ने उनकी सिफारिश की थी क्योंकि उन्हें अपने पुराने पीठ दर्द के इलाज की आवश्यकता थी।