शाहबाज खान (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: एक्टर शाहबाज खान 10 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहबाज बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं। एक्टर को टीवी सीरियल ‘चंद्रकांता’ से सफलता मिली थी। चंद्रकांता में एक्टर ने कुंवर विक्रम सिंह का किरदार निभाया था। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। बहुत कम लोगों को यह पता है कि शाहबाज असल में संगीत घराने से आते हैं।
शाहबाज खान को बचपन से ही चारों तरफ संगीत का माहौल रहा, लेकिन उन्होंने अभियन की दुनिया में कदम रखा। शाहबाज खान के पिता इंदौर घराने के संस्थापक और संगीत की दुनिया के जाने-माने कलाकार थे। एक्टर ने अपने पिता को छोटे ही उम्र में खो दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पिता का देहांत सड़क हादसे में हो गया था।
शाहबाज को संगीत से बेहद लगाव था, लेकिन उनकी मां का कहना था कि संगीत के क्षेत्र उनके परिवार ने काफी नाम कमा लिया है। कुछ ऐसा करो, जिससे कि एक अलग पहचान बने। इसके शाहबाज खान ने अभिनय की राह चुनी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, मगर फिल्मों में शाहबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शाहबाज खान ने कई टीवी सीरियल्स में दमदार एक्टिंग की और यहीं से उनके करियर की नई शुरुआत हुई। शाहबाज को निगेटिव किरदारों को निभाने का खूब मौका मिला, लेकिन शोहरत ‘चंद्रकांता’ से मिली। एक्टर इसके अलावा कई और टीवी शोज में नजर आए। उन्होंने ‘राम सिया के लव कुश’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’, ‘तेनाली राम’, ‘संतोषी मां’, ‘मीाराणा प्रताप’, ‘अफसर बिटिया’, ‘महाराज रंजीत सिंह’, ‘रावण’,’ नागिन’, ‘सात फेरे’, ‘आम्रपाली’, ‘द्रौपदी’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में दमदार अभिनय किया।
शाहबाज खान के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह ‘मेजर साहब’, ‘एजेंट विनोद’ और सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाए’ में नजर आ चुके हैं। शहबाज ने सबसे ज्यादा नेगेटिव रोल कर लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भी भूमिका निभाई है। शाहबाज खान की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्टर का नाम एक कंट्रोवर्सी से भी जुड़ा है।