
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की वाराणसी इवेंट की BTS वीडियो
Priyanka Chopra BTS Video: ‘वाराणसी’ लॉन्च इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहनत, लगन और प्रोफेशनलिज़्म से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के टीजर और टाइटल का भव्य लॉन्च हैदराबाद में हुए ग्लोबट्रॉटर इवेंट में किया गया, जहां प्रियंका ने साड़ी पहनकर और धाराप्रवाह तेलुगु बोलकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पूरे तैयारी प्रोसेस की झलक मिलती है। वीडियो में वह तेलुगु लाइन्स को बार-बार रिहर्सल करती दिखती हैं। प्रियंका ने कहा कि फिल्म में एक्टिंग करना आसान है, लेकिन लाइव स्टेज पर तेलुगु बोलना सच में बहुत मुश्किल लगा। वीडियो में वह रेड लाइट थेरेपी और फेस मास्क के साथ अपनी स्किन की देखभाल करती दिखाई दीं। पीछे उनका मेकअप टीम और असिस्टेंट्स तैयारी में लगे नजर आ रहे थे। उन्होंने भाषण के नोट्स भी खुद तैयार किए और कई बार खुद ही पढ़कर प्रैक्टिस करती रहीं।
इस खास वीडियो में फैंस को सुपरस्टार महेश बाबू और डायरेक्टर एसएस राजामौली की झलक भी देखने को मिली। प्रियंका को राजामौली के साथ तेलुगु लाइन्स प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। वहीं स्टेज पर जाने से पहले महेश बाबू और प्रियंका के बीच कुछ हल्के-फुल्के मजाक भी कैमरे में कैद हुए। स्टेज पर प्रियंका ने तेलुगु में भाषण दिया और कहा कि मैं यह फिल्म करने के लिए बहुत खुश हूं और यह अनुभव मेरे दिल के बेहद करीब है।
प्रियंका ने आगे कहा कि भाषण खत्म होने के बाद प्रियंका ने महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा को गले लगाया। प्रियंका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वाराणसी लॉन्च मेरी नजर से। ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। वाराणसी में महेश बाबू ‘रुद्र’, प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ और पृथ्वीराज सुकुमारन ‘कुंभा’ का किरदार निभाएंगे। कुंभा फिल्म का विलेन होगा। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। ऐसे में ‘वाराणसी’ को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।






