
बॉर्डर 2 रिव्यू ट्विटर (सौ.सोशल मीडिया)
Border 2 Twitter Review: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था और रिलीज के साथ ही ट्विटर पर फिल्म को लेकर रिव्यूज की बाढ़ आ गई है। पहले ही दिन सोशल मीडिया पर लोग अपने इमोशनल और मिले-जुले रिएक्शन शेयर करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का पहला शो देखने के बाद कई दर्शकों ने सनी देओल की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि सनी देओल को स्क्रीन पर देखकर उनकी आंखें भर आईं। एक यूजर ने ट्वीट किया कि सनी देओल जब भी वर्दी में आते हैं, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। थिएटर में लोग फूट-फूट कर रो रहे थे। वहीं कई फैंस का मानना है कि सनी देओल की मौजूदगी ही फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है और यही कारण है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सकती है।
हालांकि, सभी रिएक्शन पूरी तरह पॉजिटिव नहीं हैं। कुछ दर्शकों ने फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में देशभक्ति का भाव तो मजबूत है, लेकिन प्रेजेंटेशन कुछ जगहों पर कमजोर लगा। उनका कहना था कि वॉर सीन्स प्रभावशाली हैं, लेकिन इमोशनल सीन कई बार बनावटी महसूस होते हैं और कहानी कुछ हिस्सों में धीमी हो जाती है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया था कि देशभक्ति के नाम पर बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन वो जादू नहीं दिखा जो पहली ‘बॉर्डर’ में था।
#Border2Review
Rating- ⭐️⭐️
Power and patriotism are clearly the intent, but the execution feels uneven.
The scale is grand and a few war sequences work, yet the emotions often feel loud and forced rather than organic.
Dialogues try hard to punch, but not all land, and the… pic.twitter.com/MhRFad9j2h — Dehman Rakait (@kasaiNuma) January 22, 2026
इसके उलट, कई दर्शकों को ‘बॉर्डर 2’ बेहद झकझोर देने वाली लगी। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने फिल्म को पावरफुल और राष्ट्रवादी अनुभव बताया। एक ट्वीट में लिखा गया कि भले ही क्लाइमैक्स को लेकर लोगों की राय बंटी हुई हो, लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए ही बनी है, खासकर गणतंत्र दिवस के मौके पर। कई लोगों ने इसे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म बताया।
#Border2 is a powerful, patriotic, and fantastic film. You must watch it! It makes you feel proud, it moves you emotionally, and it compels you to salute the spirit of the soldiers.#Border pic.twitter.com/PNATLEgh80 — S.S. (@ShaktisinhSG) January 23, 2026
‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाने की कोशिश करती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर पर मिल रहे ये रिएक्शन बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी कामयाबी में बदलते हैं।






