
बिन्नी एंड फैमिली फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Binny and Family OTT Release: थिएटर से दूर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आज के दौर में एंटरटेनमेंट का सबसे आसान और पसंदीदा जरिया बन चुके हैं। हर हफ्ते शुक्रवार से रविवार के बीच कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जो बिना बाहर निकले घर बैठे आपका मूड फ्रेश कर देती हैं। ऐसे में अगर आप भी थिएटर की भीड़ से बचकर सुकून से कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक खास फैमिली ड्रामा OTT पर आ चुका है।
कृति सेनन-धनुष की तेरे इश्क में और फरहान अख्तर की 120 बहादुर जैसी बड़ी फिल्मों के बीच एक न्यूकमर एक्ट्रेस की यह फिल्म अब दर्शकों का ध्यान खींच रही है। हम बात कर रहे हैं ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की, जिसने रिलीज के एक साल बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री ली है।
27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई बिन्नी एंड फैमिली एक ऐसी फैमिली फिल्म है, जो आज की Gen Z पीढ़ी और पारंपरिक सोच के बीच के टकराव को बेहद सलीके से दिखाती है। इस फिल्म से वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन ने बॉलीवुड में कदम रखा था। रिलीज के समय फिल्म को सिनेमा लवर्स से अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।
संजय त्रिपाठी के निर्देशन में बनी इस फैमिली ड्रामा ने भावनाओं, रिश्तों और संस्कारों को केंद्र में रखा। अब करीब एक साल बाद यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है, जिससे OTT दर्शकों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन बन गई है।
फिल्म की कहानी बिन्नी (अंजिनी धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लंदन में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। आधुनिक सोच वाली बिन्नी और उसके पारंपरिक दादा-दादी (पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी) के बीच जनरेशन गैप साफ नजर आता है। दादा-दादी अपनी संस्कारों वाली परवरिश के चलते बिन्नी पर कई पाबंदियां लगाने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें- The 50 में चलेगी किसकी हुकूमत, महल के क्या होंगे नियम? प्रोमो में दिखाया घर का हर कोना
इन सबके बीच बिन्नी कैसे अपने सपनों, रिश्तों और परिवार के बीच संतुलन बनाती है, यही फिल्म की असली खूबसूरती है। बिन्नी एंड फैमिली उन मुद्दों को छूती है, जिन पर अक्सर परिवारों में बात करने से कलेश हो जाता है। अगर आप इमोशनल, रिलेटेबल और सॉफ्ट फैमिली ड्रामा देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके वीकेंड के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।






