Bollywood Stars Showered Love On Their Mothers On Mothers Day From Shilpa To Rakul And Sonam Shared Special Pictures
Mother’s Day पर बॉलीवुड सितारों ने मां पर लुटाया प्यार, शिल्पा से लेकर रकुल और सोहा अली खान तक ने शेयर की खास तस्वीरें
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी अपनी मांओं को प्यार पर लुटाते नजर आए हैं। शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सोहा अली समेत अन्य सेलेब्स ने मां के साथ पोस्ट शेयर की है।
शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सोहा अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: आज यानि 11 मई को हर साल की तरह इस बार भी मदर्स डे मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस खास मौके पर अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उनपर प्यार लुटाते नजर आए हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सोनम कपूर, करीना कपूर, टिस्का चोपड़ा और सोहा अली खान जैसी कई अभिनेत्रियों की पोस्ट्स इस खास दिन पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी मां, सास और बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और सासू मां के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “भारत माताओं की जय। मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे।” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया।
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी मां और सास के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “मेरी मां को… मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मजबूत महिला होने के लिए धन्यवाद। मेरी सास को। उस अद्भुत इंसान को बड़ा करने के लिए शुक्रिया, जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं।”
इसके अलावा टिस्का चोपड़ा ने अपनी मां और बेटी के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप जहां भी हों और वो जहां भी हो, थोड़ी देर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताइए। मातृत्व एक ऐसा प्रेम है जो बिना शर्त होता है और अनमोल होता है।”
जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भारत माता, अपनी मां और सास के साथ तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा कि “ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहां, मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां।”
सोहा अली खान ने शर्मिला टैगोर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं उन सभी महिलाओं को याद करना चाहती हूं कि एक जिन्होंने मुझे पाला, एक जिन्होंने उन्हें पाला और एक जो अब तूफान बन रही है।” वहीं करीना कपूर ने अपनी मां को ‘पॉवरहाउस’ बताते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मां की ताकत को कभी हल्के में मत लो।”
Bollywood stars showered love on their mothers on mothers day from shilpa to rakul and sonam shared special pictures