देवोलीना भट्टाचार्जी, अर्जुन बिजलानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मदर्स डे एक ऐसा खास दिन होता है जब हर कोई अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करता है, उन्हें प्यार और सम्मान का एहसास दिलाता है। वहीं आज यानि 11 मई को पूरे देश में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी मां के प्रति भावनाएं जाहिर करते हुए उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत बताया।
अर्जुन बिजलानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मां के लिए आभार जताने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं है। हमें उन्हें हर दिन थैंक्यू कहना चाहिए। उनका प्यार, त्याग और दुआएं रोज सम्मान के काबिल हैं। जीवन में आप कुछ भी हासिल कर लें, जब तक मां का आशीर्वाद नहीं होता, सच्ची खुशी अधूरी रहती है। मेरी मां मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। पापा के निधन के बाद उन्होंने ही मुझे हर मुश्किल में संभाला, कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। उनका आशीर्वाद मेरे लिए किसी सुपरपावर से कम नहीं है।”
इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी, जो हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने भी अपने पहले मदर्स डे पर खास प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कि “मां बनने के बाद पहला मदर्स डे मेरे लिए बहुत स्पेशल है। यह दिन हमेशा मेरे और मेरे बेटे दोनों के लिए खास रहेगा। हम पहले अपनी मां के लिए बहुत कुछ प्लान करते थे और आज भी करते हैं। लेकिन अब जब मैं खुद मां हूं, तो महसूस होता है कि प्रेग्नेंसी से ही मदरहुड शुरू हो जाता है। मेरी मां ने मुझे जो प्यार दिया है, उसे समझने के लिए मुझे मां बनना जरूरी नहीं था, लेकिन अब वो एहसास और भी गहरा हो गया है। उनकी वजह से ही मैं आज यहां हूं।”
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को सॉरी बोलने पर विवादों में फंसे रणवीर इलाहाबादिया, भड़के यूजर्स
श्रीमद रामायण के एक्टर सुजय रेऊ ने भी अपनी मां के लिए दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि “मेरे और मेरी मां के बीच का रिश्ता शब्दों से परे है। उन्होंने मुझे और मेरे भाई को जिस तरह से पाला है, मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं।” हालांकि, सेलिब्रिटीज के इन इमोशनल संदेशों ने इस मदर्स डे को और भी खास बना दिया है।