यौन शोषण मामले में 3 महीने तक दौड़ाती रही पुलिस
Bollywood Actress Harassment case: मुंबई से सटे ठाणे जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यौन शोषण के बाद ठाणे पुलिस से शिकायत की। लेकिन मामले में 3 महीने तक एफआईआर नहीं हो सकी। जिसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि अब वो मामले की जांच में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी याचिका में दावा किया है कि अभिनेत्री की मुलाकात जूबिलेंट फूडवर्क्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया से एक होटल में हुई थी उन्होंने एक्ट्रेस को सिंगापुर बुलाया। जहां 18 मई 2023 को उसे नशीला पदार्थ दिया गया और फिर रेप किया गया। इस दौरान उनकी सहयोगी पूजा सिंह नाम की महिला ने घटना का वीडियो बना लिया और इस वीडियो के चलते आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पूजा सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। एक्ट्रेस को एक कम्पनी में निदेशक बनाने का लालच भी दिया गया था। सिंह ने एक्ट्रेस को कंपनी में निदेशक बनाकर 50 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया, लेकिन 18 मार्च, 2024 तक सिर्फ 9.44 करोड़ रुपये ही निवेश किए गए, जो एक्ट्रेस की जानकारी के बिना उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।
पीड़िता बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसके साथ जो शोषण किया गया वह लगातार तीन दिनों तक चलता रहा। वीडियो के जरिए आरोपी ने एक्ट्रेस को ब्लैकमेल कर मुंबई और दिल्ली के कई होटलों में कई बार मिलने के लिए बुलाया। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उसने 11 नवंबर 2024 को ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एक्ट्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अब जाकर मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।