बॉबी देओल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bobby Deol Web Series The Bads of Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल जल्द ही वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में वे एक सुपरस्टार के किरदार में दिखाई देंगे। हाल ही में बॉबी देओल ने मीडिया से बातचीत में इस सीरीज और अपने रोल को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं।
बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से कॉल आया और बताया गया कि यह शो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। बॉबी ने कहा, “जब मुझे ये पता चला, तो मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कर दी। मैंने सोचा भी नहीं कि स्क्रिप्ट सुनूं, क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि हर पिता अपने बेटे के लिए क्या अच्छा करना चाहता है। मैं महसूस कर रहा था कि शाहरुख खान अपने बेटे के पहले प्रोजेक्ट के बारे में क्या सोच रहे होंगे।”
हालांकि, आर्यन खान ने जोर देकर उन्हें स्क्रिप्ट सुनने के लिए कहा। बॉबी देओल ने आगे बताया, “मैं आर्यन खान से मिला और उनके साथ लगभग 7 घंटे बैठा। मैं मंत्रमुग्ध था। उनके दृढ़ विश्वास और निर्देशन क्षमता को देखकर मैं बेहद प्रभावित हुआ। मुझे लगता है कि यही वजह है कि यह शो इतना खास बन रहा है। कास्टिंग कमाल की है और पूरी टीम ने शानदार काम किया है।”
बॉबी ने बताया कि आर्यन खान ने निर्देशक के तौर पर सभी कलाकारों को उनकी सीमाओं तक धकेला और उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस निकलवाई। बॉबी ने कहा, “जब आप पूरा शो देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। छोटी-छोटी झलकियों में ही आप कई शानदार चीजें देखेंगे। यह पूरी सीरीज अपने आप में बहुत खास है।”
ये भी पढ़ें- ‘हम भगवान को दूसरी तरह से दिखाएंगे’, OMG के लिए इस बात पर मान गए थे अक्षय कुमार
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल के अलावा कई अन्य कलाकार भी हैं, जिन्होंने अपनी भूमिकाओं के जरिए शो को और भी रोचक बनाया है। इस वेब सीरीज की कहानी बॉलीवुड की ग्लैमर और ड्रामे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ इंडस्ट्री की अंदरूनी झलक भी दिखाती है। हालांकि, यह वेब सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बॉबी देओल का कहना है कि इस शो का अनुभव न केवल दर्शकों के लिए मजेदार रहेगा, बल्कि कलाकारों और क्रिएटिव टीम के लिए भी एक अनोखा अनुभव साबित हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)