'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Bads Of Bollywood Release On OTT: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अब इंडस्ट्री में अपने डायरेक्शन स्किल्स से धमाल मचाने जा रहे हैं। आर्यन खान ने एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है और अपनी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही थीं और अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं यह सीरीज कब और कहां दस्तक देगी।
सीरीज की कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे छुपे संघर्ष, धोखे की गहराई को बयां करती है। ये कहानी दिखाएगी कि कैसे ग्लैमर की दुनिया में सफलता पाने के लिए लोग किस हद तक जाते हैं। खास बात यह है कि आर्यन खान ने इस सीरीज के जरिए अपनी क्रिएटिविटी, स्टोरीटेलिंग और विजन को सामने लाने की पूरी कोशिश की है।
दरअसल, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। यह वेब सीरीज कुल 7 एपिसोड में दर्शकों के सामने होगी। इसे देखने के लिए नेटफ्लिक्स का सहारा लिया गया है, जहां यह 18 सितंबर को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
सीरीज में कई बड़े नाम शामिल हैं। लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जुयाल और मोना सिंह जैसे स्टार्स ने इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई है। खासकर बॉबी देओल की एंट्री को लेकर दर्शकों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर आर्यन और शाहरुख ने मिलकर पूरी कास्ट को पेश किया, जोकि एक यादगार पल बन गया।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल और शहबाज की मस्ती बनी मुसीबत, घरवालों का फूटा गुस्सा
सीरीज को ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए मसालेदार कंटेंट पर फोकस किया गया है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों का दिल जीतेंगी। सीरीज में तमन्ना का आइटम नंबर ‘गफूर’ दर्शकों को खूब भा रहा है। वहीं, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए ‘तैनू की पता’ गाने के साथ सीरीज को और भी रंगीन बना दिया है।
हालांकि, दिलजीत और आर्यन का बिहाइंड द सीन वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया। इसके अलावा बता दें, आर्यन खान के लिए ये वेब सीरीज बहुत खास है, क्योंकि यह उनके डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत है। फैंस को उम्मीद है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक हिट वेब सीरीज बनेगी।