बॉबी देओल के बेटे बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार
Bobby Deol Son Aryaman Deol And Dharam Deol: देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है। बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल जल्द ही बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आएंगे, हालांकि फिल्मों में काम करने से पहले बॉबी देओल की सलाह पर बेटे ने फिल्मों के डायरेक्टर्स को असिस्ट करने का काम शुरू कर दिया है। खुद बॉबी देओल ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके बेटे आर्यमान देओल और धरम देओल अभिनेता बनना चाहते हैं, जिसके लिए बॉबी देओल ने भी कभी उन्हें रोका नहीं बस बॉबी देओल का कहना यह है कि फिल्मों में आने से पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए। बॉबी के दोनों बेटे पढ़ाई में अच्छे हैं। आर्यमान ने न्यूयॉर्क से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि उनके बेटे आर्यमान देओल और धरम देओल बॉलीवुड की तैयारी कर रहे हैं, दोनों अभी फिल्म निर्देशकों और फोटोग्राफरों के साथ काम करके फिल्म की बारीकियां सीख रहे हैं। बॉबी ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी है, लेकिन एक्टिंग की राह चुनने से उन्हें कभी रोका नहीं है।
ये भी पढ़ें- Raid 2: 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई अजय देवगन की रेड 2
आर्यमान देओल की उम्र 23 साल की है और उन्होंने न्यूयॉर्क से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। आर्यमान की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जुहू इलाके में हुई है। हाइट में वह पापा बॉबी देओल जितने ही लंबे हैं। उनकी हाइट 6 फुट के आसपास है और वह फिल्मों में चॉकलेट हीरो का किरदार निभा सकते हैं। 20 साल की उम्र में ही वह चर्चा में आ गए थे। गदर 2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी लोगों ने उन्हें पसंद किया था। बॉबी देओल के दूसरे बेटे धरम देओल करीब 20 साल हैं उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। धरम देओल की पब्लिक अपीरियंस भी कम है। जबकि आर्यमान देओल धरम देओल के मुकाबले अधिक लोकप्रिय हैं। बॉबी देओल के दोनों बेटे बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि बॉबी देओल के बेटे आर्यमान को लेकर फिल्म के नाम का ऐलान कब किया जाता है।