
जयपुर डिट एंड रन का CCTV फुटेज (Image- Social Media)
Jaipur Audi Accident CCTV Video: जयपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ऑडी कार का भयानक कहर देखने को मिला। ऑडी की रफ्तार इतनी खतरनाक थी कि जो भी उसके सामने आया, वह उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही पलों में तेज रफ्तार कार तबाही मचा देती है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में ऑडी की स्पीड इतनी ज्यादा नजर आती है कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
सीसीटीवी फुटेज में शुरुआत में सबकुछ रोजमर्रा की तरह सामान्य दिखता है। अचानक फ्रेम में एक ऑडी कार आती है और उसकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि समझने से पहले ही वह सड़क किनारे खड़े ठेलों और दुकानों को जोरदार टक्कर मार देती है।
तेज रफ्तार ऑडी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। जयपुर पुलिस ने इस मामले में पत्रकार कॉलोनी थाने में केस दर्ज कर लिया है और कार में पीछे बैठे दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि हादसे के बाद ड्राइवर और एक अन्य युवक मौके से फरार हो गए।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: One person has died, and 16 are injured in a hit-and-run case at Khawas Circle. (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/2xkhxTvTd6 — ANI (@ANI) January 10, 2026
जानकारी के अनुसार ऑडी में कुल चार लोग सवार थे। ड्राइवर और कार में मौजूद एक कांस्टेबल फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पूछताछ में सामने आया है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। कार में बैठे अन्य लोगों ने कई बार गाड़ी धीरे चलाने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने उनकी एक न सुनी।
शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी के खरबवास सर्किल पर सबकुछ सामान्य था। लेकिन कुछ ही सेकंड में हालात बदल गए। तेज रफ्तार ऑडी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे ठेलों और दुकानों को कुचलते हुए करीब 100 मीटर तक आगे बढ़ गई। इस दौरान कार ने एक पेड़ को भी टक्कर मारी, तब जाकर वह रुकी, लेकिन तब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके थे।
यह भी पढ़ें- Mumbai: गोरेगांव वेस्ट में घर में फटा फ्रिज, आग में झुलसकर तीन लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हर तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद की। सभी घायलों को जयपुरिया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी अस्पताल पहुंचे।






