अजय देवगन की रेड 2 बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर
Raid 2 Box Office collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का रही है। फिल्म 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, महाराष्ट्र दिवस के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों पर दस्तक दी। रेड 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले दिन फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है। शाम 4:00 बजे तक करीब 10 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनने जा रही है। दिन खत्म होने में अभी काफी वक्त है, ऐसे में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा और बढ़ सकता है। आइए जानते हैं फिल्म पहले दिन कितना कारोबार और कर सकती है।
खबर लिखे जाने तक शाम 4:00 बजे के पहले रेड 2 फिल्म ने 9.77 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। यह फाइनल आंकड़ा नहीं है। रात 12:00 बजे तक इस आंकड़े में और भी इजाफा देखने को मिलेगा यह आंकड़ा दोगुना भी हो सकता है और 15 करोड़ के आसपास भी सिमट सकता है। लेकिन 9.77 करोड़ के आंकड़े के साथ ही रेड 2 फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनती दिख रही है।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Public Review: फैंस को पसंद आई अजय देवगन की ‘रेड 2’, दर्शक बोले- फुल पैसा वसूल
2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्मों में छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि यह अच्छी ओपनर भी साबित हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कारोबार किया था। 2025 में अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में छावा पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 26 करोड़ की ओपनिंग के साथ सिकंदर फिल्म मौजूद है, जबकि सिकंदर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी खराब रहा। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स है, जिसने 12 करोड़ का कारोबार किया था। जाट चौथे नंबर पर है, जिसने 9.5 करोड़ का कारोबार किया था, केसरी 2 फिल्म पांचवें नंबर पर है जिसमें 7.75 करोड़ का कारोबार किया था। रेड 2 के मौजूदा कलेक्शन को देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि यह पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी और उस हिसाब से यह कहा जा सकता है कि ‘रेड 2’ 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है।