Bigg Boss Ott 3 Adnaan Shaikh Blessed With Baby Boy Wife Ayesha Delivers Son
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम अदनान शेख के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म
'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी आयशा शेख ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है। जिसकी खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से चर्चा में आए कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख के घर खुशियों आई हैं। अदनान अब पिता बन चुके हैं। उनकी पत्नी आयशा शेख ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी खुद अदनान शेख ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है।
दरअसल, अदनान ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और इस नए फेज के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक नन्हा हाथ नजर आ रहा है और कैप्शन में लिखा कि “अल्लाह का शुक्रिया… एक बेटा हुआ है। मैं पापा बन गया हूं।”
पोस्ट शेयर कर अदनान शेख ने दी खुशखबरी
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई है। फैंस ने अदनान को शुभकामनाएं देते हुए उनके बच्चे के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा है।
अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख की प्रेग्नेंसी की खबरें कुछ समय पहले ही सामने आई थीं, लेकिन कपल ने बहुत प्राइवेट तरीके से इस दौर को जिया। अब जब अदनान ने खुद पिता बनने की बात पब्लिक की, तो उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से जीता लोगों का दिल अदनान शेख को ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी दमदार पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता। शो में उनकी दोस्ती और स्ट्रॉन्ग विचारों को काफी पसंद किया गया। हालांकि वह बहुत लंबे समय तक शो में नहीं टिक सके, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इज़ाफा हुआ।
अदनान एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार हैं और खासकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन बेस है। वह लाइफस्टाइल, मोटिवेशन और रियल लाइफ वीडियोज के जरिए यंग जनरेशन से जुड़ते हैं।
फिलहाल अब अदनान की जिंदगी का ये नया चैप्टर शुरू हो चुका है और फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने बेटे की पहली झलक भी साझा करेंगे। साथ ही अदनान-आयशा को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।
Bigg boss ott 3 adnaan shaikh blessed with baby boy wife ayesha delivers son