शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से हर दिल में जगह बनाने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून को 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनकी मौत से पूरा मनोरंजन जगत और उनके चाहने वाले सदमे में हैं।
इस बीच एक ऐसी बात सामने आई है जो दिल को और भी ज्यादा भावुक कर देती है। शेफाली का एक सपना था मां बनने का, जो उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था, लेकिन अफसोस कि यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई।
शेफाली जारीवाला का अधूरा रह गया ये सपना
शेफाली ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह 12 साल की उम्र से ही मां बनने का सपना देखती थीं। उन्होंने कहा था,
“मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी गोद में एक बच्चा हो। मैंने दो शादियां कीं, लेकिन मां नहीं बन सकी।”
उन्होंने यह भी बताया था कि जब नेचुरल तरीके से मां बनना संभव नहीं हुआ, तो उन्होंने बच्चा गोद लेने का फैसला किया था। शेफाली का कहना था कि उन्होंने अपने पति पराग त्यागी से इस बारे में बात की थी और पराग भी पूरी तरह से इसके लिए तैयार थे। दोनों मिलकर इस प्रक्रिया को शुरू करने की प्लानिंग बना रहे थे।
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कही थी ये बात
शेफाली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कहा था कि “मुझे मां बनने की बहुत इच्छा थी। जब यह नेचुरल रूप से नहीं हो सका तो मैंने गोद लेने के बारे में सोचा, लेकिन इसकी प्रक्रिया लंबी और मुश्किल है। हमने इस पर काम शुरू कर दिया।”
शेफाली और पराग त्यागी की शादी 2014 में हुई थी। इससे पहले शेफाली ने म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी, जो 2009 में तलाक में बदल गई। दूसरी शादी के बाद शेफाली और पराग एक-दूसरे के साथ काफी खुश थे और अक्सर शोज-इवेंट्स में साथ नजर आते थे।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के बर्थडे पर खेसारी लाल और पवन सिंह ने लुटाया प्यार, यूं किया विश
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
शेफाली जरीवाला के करियर की बात करें, तो म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी और इसकी वजह से वह रातों-रात स्टार भी बन गई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी नजर आई थीं और फिर एक्ट्रेस ने कई डांस रियलिटी शोज और बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था।