बिग बॉस का ऑफर मिलने के बाद संभावना सेठ ने बताया कैसा था वो पल
Sambhavna Seth Bigg Boss Moment: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संभावना सेठ इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन अपने व्लॉग्स के ज़रिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह अपने व्लॉग्स में जिंदगी के हर पहलू को खुलकर साझा करती हैं कि फिर चाहे बात उनके मिसकैरेज की हो, हेल्थ इश्यूज की या फिर करियर से जुड़ी किसी खास याद की। अब संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उस दिन को रिक्रिएट किया जब पहली बार उन्हें ‘बिग बॉस’ के लिए कॉल आया था।
वीडियो में संभावना बताती हैं कि वह दिन उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें ऐसा बड़ा शो ऑफर होगा। संभावना ने वीडियो में कहा कि उस दिन मैं इस टेबल पर बैठी थी और मेरा फोन बजा। सामने से आवाज आई कि हम बिग बॉस टीम से बात कर रहे हैं, क्या आप शो में आना चाहेंगी? मेरे हाथ से फोन गिरते-गिरते बचा, क्योंकि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये सच है। वीडियो में संभावना ये किस्सा एक लड़की को सुना रही हैं, जो उनकी यह रिक्रिएशन शूट कर रही होती है।
गौरतलब है कि संभावना सेठ ने ‘बिग बॉस’ सीजन 2 में हिस्सा लिया था। उस सीजन में उनकी और राजा चौधरी की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, शो में उनकी इमेज को लेकर काफी विवाद हुआ। एक पुराने इंटरव्यू में संभावना ने बताया था कि बिग बॉस में आने के बाद जहां बाकी लोगों की किस्मत बदल जाती है, वहीं मेरे साथ उल्टा हुआ। मेरी इमेज इतनी निगेटिव बना दी गई कि काम मिलना मुश्किल हो गया। लोग सोचने लगे कि मैं झगड़ालू हूं और मेरे साथ काम करने में दिक्कत होगी।
फिलहाल संभावना सेठ दोबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने व्लॉग में बताया कि वह रोज़ाना 4-5 घंटे की एक्टिंग वर्कशॉप कर रही हैं ताकि खुद को फिर से स्क्रीन पर फिट बना सकें। इस सफर में उनके पति अविनाश पूरी तरह उनका साथ दे रहे हैं कि वे उन्हें क्लास तक छोड़ने और लाने भी जाते हैं। संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’, ‘हल्ला बोल’ और ‘देसी गर्ल’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह एक्टिंग की दुनिया में फिर से धमाकेदार वापसी करें।