अरविंद अकेला कल्लू की ‘मेहमान’ का नया गाना का पोस्टर जारी
Arvind Akela Kallu New Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेहमान’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब इस फिल्म का नया गाना ‘नजरिया के बान’ रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने शुक्रवार को इस गाने का पोस्टर शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा की। अरविंद अकेला कल्लू ने खुद इस गाने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
अरविंद अकेला कल्लू ने कैप्शन में लिखा कि फिल्म ‘मेहमान’ का नया गाना ‘नजरिया के बान’ कल सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज होगा।” इस घोषणा के बाद फैंस में गाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। दर्शकों को इस फिल्म में कल्लू और दर्शना की नई जोड़ी देखने को मिलेगी। पोस्टर से साफ झलकता है कि गाना एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें कल्लू का नया लुक और संगीत का तड़का दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
फिल्म ‘मेहमान’ का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है, जबकि इसके निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह हैं। फिल्म में अरविंद, दर्शना और पूजा के अलावा संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘मेहमान’ का टाइटल ही फिल्म की कहानी की झलक देता है। यह कहानी एक ऐसे युवक की है, जिसकी शादी बार-बार टूट जाती है। हालांकि बाद में उसकी शादी तो हो जाती है, लेकिन विदाई छह महीने बाद तय होती है। इसी दौरान ससुराल पक्ष को एक ऐसा रहस्य पता चलता है जो पूरी कहानी को बदल देता है। फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा का शानदार मेल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- गुरु दत्त को प्यार में मिला था धोखा, डिप्रेशन में आकर छोटी उम्र में उठाया था बड़ा कदम
फिल्म का ट्रेलर पहले ही एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अरविंद अकेला कल्लू के करियर की बात करें तो उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘जलवा’ का ट्रेलर जुलाई 2025 में रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। अब दर्शकों को ‘मेहमान’ और इसके रोमांटिक गाने ‘नजरिया के बान’ का बेसब्री से इंतजार है।