मीरा राजपूत का करवा चौथ लुक वायरल
Mira Rajput Karwa Chauth look: करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी और सोशल मीडिया सेंसेशन मीरा राजपूत एक बार फिर अपने पारंपरिक अंदाज से सबका दिल जीत रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी मीरा ने अपने ग्रेसफुल लुक और फैशन सेंस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पैपराज़ी ने उन्हें इस खास दिन पर स्पॉट किया, जहां वे लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। उनका यह एथनिक लुक सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
मीरा राजपूत ने करवा चौथ के दिन एक चमकदार सुर्ख लाल साड़ी पहनी थी, जिसके बॉर्डर पर नाजुक गोल्डन कारीगरी की गई थी। साड़ी के साथ उन्होंने हैवी डिजाइनर ब्लाउज को पेयर किया, जिसने उनके लुक को और भी एलीगेंट बना दिया। इस साड़ी को उन्होंने बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया, जिससे उनका रॉयल चार्म और ज्यादा उभरकर सामने आया।
लुक को कंप्लीट करने के लिए मीरा ने मिनिमल मेकअप किया। उन्होंने हल्का ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और सटल आईशैडो किया। माथे पर छोटी सी लाल बिंदी उनके इस पारंपरिक अवतार में चार चांद लगा रही थी। उन्होंने अपने बालों को खुले लहराते कर्ल्स में रखा, जिससे उनका ग्लोइंग फेस और भी ज्यादा निखर उठा। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल लाल चूड़ियां और गोल्डन हैवी इयररिंग्स पहने थे, जो उनके पूरे एथनिक लुक को परफेक्ट बना रहे थे।
मीरा ने अपने इस खूबसूरत आउटफिट के साथ एक डिजाइनर पोटली बैग कैरी किया, जो उनके साड़ी लुक के साथ बखूबी मेल खा रहा था। कैमरे के सामने उन्होंने मुस्कुराते हुए पोज दिए, और उनकी यह सादगी और एलीगेंस फैंस के दिलों को छू गई। सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें क्लास एंड ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा। वहीं, कई यूजर्स ने लिखा कि शाहिद की लकी चार्म ने फिर लूट ली सारी लाइमलाइट।
एंटरप्रेन्योर और फैशन आइकन के रूप में जानी जाने वाली मीरा राजपूत हमेशा से अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश फैशन चॉइसेज़ के लिए चर्चाओं में रहती हैं। इस बार भी उन्होंने साबित कर दिया कि एथनिक वियर को ग्रेस और मॉडर्न टच के साथ कैसे खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है। उनका यह करवा चौथ लुक फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है, जिसमें परंपरा और एलीगेंस का खूबसूरत संगम देखने को मिला।