
गौरव खन्ना, प्रणित मोरे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Gaurav Khanna Didnt Receive Bigg Boss 19 Won Car: ‘बिग बॉस 19’ का खिताब जीतने के बाद गौरव खन्ना इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर काफी एक्टिव हैं। शो को खत्म हुए करीब एक महीना हो चुका है और इस दौरान गौरव लगातार व्लॉग्स के जरिए अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखा रहे हैं। उनके लेटेस्ट व्लॉग में जहां कई दिलचस्प बातें सामने आईं, वहीं एक बड़ा खुलासा भी हुआ।
गौरव खन्ना ने अपने ताजा व्लॉग में बताया कि शो के दौरान एक टास्क में उन्होंने कार जीती थी, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बावजूद उन्हें वह कार अब तक नहीं मिली है। यह बात उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कही, लेकिन फैंस के बीच यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ में कई टास्क जीते थे और हर चुनौती में अपना बेस्ट दिया था। कार वाला टास्क भी उन्हीं में से एक था, जिसे उन्होंने अपने नाम किया था।
व्लॉग में गौरव ने एक बड़े इवेंट को होस्ट करने की तैयारियों की झलक भी दिखाई। उन्होंने बताया कि वह पहली बार किसी इतने बड़े इवेंट को होस्ट करने जा रहे हैं और यह अनुभव उनके लिए बिल्कुल नया है। गौरव ने कहा,“स्क्रिप्ट इतनी बड़ी है कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं। मैं घोड़े पर सवार होकर स्टेज पर एंट्री करूंगा। दो शो होंगे और दोनों में करीब 40-40 हजार लोग होंगे। माहौल एकदम अलग होगा।”
उन्होंने इशारों में यह भी बताया कि यह इवेंट अंबानी परिवार से जुड़ा है, जिससे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
व्लॉग के आगे के हिस्से में गौरव खन्ना स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ डिनर करते नजर आते हैं। दोनों ‘बिग बॉस 19’ के दिनों को याद करते हैं और मजेदार किस्से शेयर करते हैं। जब प्रणित चम्मच-कांटे से खाना खाते हैं तो गौरव हैरान होकर पूछते हैं कि क्या यह शो का असर है। इस पर प्रणित मजाक में कहते हैं, “मैं अमीर बन चुका हूं।”
इसी दौरान जब गौरव उन्हें मिठाई गिफ्ट करते हैं, तो प्रणित मोरे हंसते हुए कहते हैं, “अपनी कार मुझे गिफ्ट में दे दो।” इस पर गौरव बताते हैं कि उन्हें खुद ही वह कार अब तक नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- Shambhala: तेलुगु के बाद अब हिंदी में रिलीज होगी ‘शम्भाला’, ऋषभ शेट्टी ने फिल्म का ट्रेलर किया लॉन्च
गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल भी चर्चा में रहा है। चैनल लॉन्च होने के 24 घंटे के भीतर ही टर्मिनेट हो गया था, हालांकि करीब एक हफ्ते बाद वह दोबारा वापस आ गया। फिलहाल गौरव अपने नए प्रोजेक्ट्स और डिजिटल कंटेंट के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं, और अब सभी को इंतजार है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ की इनामी कार आखिर कब मिलती है।






