
सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने संभाली कमान
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हमेशा से दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग एपिसोड रहा है, क्योंकि यहीं होती है हफ्ते भर की हर गलती पर सबसे कड़ा हिसाब। लेकिन इस बार शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। जहां पहले सलमान खान अपने सख्त लेकिन मजेदार अंदाज में कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते थे, वहीं अब इस जिम्मेदारी को फिल्ममेकर और एक्शन मास्टर रोहित शेट्टी ने संभाल लिया है। जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर जारी वीकेंड के वार के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी का दमदार अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।
प्रोमो में रोहित ने फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल से एक-एक कर तीखे सवाल पूछे, जिनका जवाब देने में तीनों ही हड़बड़ा गए। रोहित ने सबसे पहले फरहाना को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें घर की ‘कैट्लस’ कहा यानी वह कंटेस्टेंट जो सभी का BP बढ़ाती रहती है। इस पर फरहाना ने कहा कि उन्होंने पहले रोहित के साथ काम किया है। इस पर रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि उस समय फरहाना बेहद शांत थीं, लेकिन यहां आकर वे जैसे किसी और रूप में आ गई हैं।
इसके बाद रोहित शेट्टी ने तान्या मित्तल से एक टास्क से जुड़े सवाल पूछे कि यदि 30 फीसदी राशन और कैप्टेंसी में से एक चीज चुननी हो, तो वे क्या चुनेंगी? तान्या ने कहा कि वे कैप्टेंसी नहीं लेतीं। इस पर रोहित नाराज हो गए और साफ कहा कि तुम झूठ बोल रही हो, तान्या। रोहित की सख्ती देख घर का माहौल पलभर में बदल गया।
फिर रोहित शेट्टी ने अमाल मलिक की क्लास लगाई और पूछा कि शहबाज और गौरव कैसे गलत हो सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि अमाल टास्क के दौरान खुद कैप्टेंसी चुनते, इसलिए शो को बायस्ड कहने से पहले अपनी सोच देखनी चाहिए। रोहित ने अमाल की बार-बार घर जाने की धमकी देने वाली बात पर भी तंज कसते हुए कहा कि चलो, मैं ही दरवाज़ा खोल देता हूं।
ये भी पढ़ें- जूही चावला ने फिल्मों के लिए ठुकराया ‘द्रौपदी’ का रोल, आज हैं सबसे अमीर एक्ट्रेस
एक अन्य प्रोमो में दिखाया गया है कि नए कैप्टन बने शहबाज किचन में फरहाना को काम करवाने के लिए उनकी मम्मी बनने का नाटक करते हैं। उनकी कॉमेडी देख घरवाले हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते मेकर्स ने किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर न करने का फैसला लिया है। पहले माना जा रहा था कि कम वोटों के चलते शहबाज बाहर हो सकते थे, लेकिन टास्क जीतकर उन्होंने बाज़ी पलट दी और कैप्टन बन गए।






