
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Biased Controversy: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार भी सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी कमान संभालने वाले हैं। द-बैंग टूर में बिजी होने के कारण सलमान अनुपस्थित रहे, लेकिन रोहित ने आते ही घर में फैले ‘बायस्ड शो’ वाले नैरेटिव पर कड़ा एक्शन लिया। हालांकि, इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ है और वोटिंग लाइन्स 21 नवंबर तक खुली रहेंगी, यानी सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अगले शुक्रवार तक सुरक्षित हैं।
‘फिल्म विंडो’ की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी ने अमल मलिक और शहबाज को बिग बॉस, एंडेमॉल, क्रिएटिव टीम और कलर्स टीवी को बायस्ड कहने पर खूब लताड़ा। दोनों ने शो को अनफेयर बताकर उसकी इज्जत पर सवाल उठाए थे। अमल ने अपनी सफाई देने की कोशिश की, लेकिन इससे रोहित और भड़क गए। उन्होंने साफ कहा“बिग बॉस की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होगी।”
Iss Weekend Ka Vaar, Rohit Shetty layenge action aur drama ka blockbuster blend🔥 Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/FS3zIBj2cw — JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 14, 2025
रोहित ने बताया कि बाहर दर्शकों को लग रहा है कि शो इन्हें फेवर कर रहा है, जबकि सच इसके बिल्कुल उलट है। उन्होंने मिसाल देते हुए कहा मृदुल कम वोट्स के कारण लाइव ऑडियंस द्वारा बाहर हुआ था, तब किसी ने पक्षपात की बात क्यों नहीं उठाई।
इस एपिसोड का सबसे पॉजिटिव मोमेंट था गौरव खन्ना की तारीफ। रोहित ने कहा कि गौरव कई बार कैप्टन बनने के करीब आए, लेकिन कभी रोए, बहस की या शो को अनफेयर नहीं कहा। उन्होंने अपनी ड्यूटी और गेमप्ले से साबित किया कि बिग बॉस सिर्फ झगड़ों का मंच नहीं है। रोहित ने जोर देकर कहा “गौरव ने हमेशा इज्जत से खेला और अपनी परफॉर्मेंस से सबको दिखाया कि ग्रेस भी गेम का हिस्सा है।”
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने ओपनिंग डे पर की ताबड़तोड़ कमाई
फरहाना की भी रोहित शेट्टी ने तारीफ की और कहा कि वह अकेले खेल रही हैं, लेकिन उन्हें अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा। कुनिका सदानंद को रोहित ने डबल गेम खेलने पर आड़े हाथों लिया पहले फॉलोअर्स चुनना और फिर भीड़ के हिसाब से स्टैंड बदलना। मालती चाहर को फरहाना को लगातार उकसाने पर फटकार मिली। वहीं प्रणित मोरे से रोहित ने पूछा कि जब उन्होंने अभिषेक को अपनी पहली प्रायोरिटी बताया था, तो उन्हें क्यों नहीं बचाया?






