टाइगर श्रॉफ की बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर फिसली
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस और ट्रेड एनालिस्ट्स को अच्छी उम्मीदें थीं, लेकिन शुरुआती रिस्पॉन्स उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बागी 4 ने रिलीज के पहले दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर 9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यानी फिल्म ने अब तक का कुल कलेक्शन करीब 21 करोड़ रुपये का कर लिया है। हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।
कम कलेक्शन के बावजूद बागी 4 ने हाल ही में रिलीज हुई दो फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एक्शन-थ्रिलर किल ने पहले दिन 1.25 करोड़ और दूसरे दिन 2.15 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म मार्को का कलेक्शन पहले दिन 4.95 करोड़ और दूसरे दिन 5.4 करोड़ रहा था। इन आंकड़ों की तुलना में बागी 4 का प्रदर्शन बेहतर साबित हुआ है।
गौरतलब है कि बागी 4 इस मशहूर एक्शन फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है। 2016 में आई पहली बागी में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। 2018 में आई बागी 2 में दिशा पाटनी लीड रोल में थीं और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 2020 में रिलीज हुई बागी 3 में रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे ने काम किया था, लेकिन कोविड-19 पैंडेमिक की वजह से इसका बिजनेस प्रभावित हो गया। बागी 4 का निर्देशन ए हर्षा ने किया है और फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
बागी 4 का स्क्रीनप्ले और कहानी भी साजिद नाडियाडवाला ने ही लिखी है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने दमदार एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। हालांकि कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पहले दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर साफ है कि फिल्म को लंबे समय तक टिके रहने के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत है। अगर आने वाले दिनों में दर्शकों का सपोर्ट मिला तो फिल्म कमाई में सुधार कर सकती है, वरना बागी 4 का सफर भी तीसरे पार्ट की तरह मुश्किलों से घिर सकता है।